April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 दिसंबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में युवा ग्रामीण ओलंपिक में खेल रहें है और गांवों में जोश व उत्साह का माहौल है। जागरूक युवा अपने गांव का नाम रोशन हो सकें इसके लिए जी-जान से कोशिशों में जुटें है।श्रीडूंगरगढ़ में ग्रामीण ओलंपिक में 10,435 पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे है तथा 6055 महिला खिलाड़ी भाग ले रही है। हालांकि ये संख्या पुरूष खिलाड़ियों की संख्या से 4380 खिलाड़ी कम है परन्तु जोश और हौसले में कमी नहीं है। महिला खिलाड़ियों ने सर्वाधिक खो-खो में भाग लिया है और संख्या 4008 है। पुरूष खिलाड़ी खो-खो में मात्र 3 है और पुरुष खिलाड़ी सर्वाधिक कबड्डी में 5,754 खिलाड़ी भाग ले रहें है। वहीं कबड्डी में महिला खिलाड़ी 1407 भाग ले रहीं है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सर्वाधिक पुरूष खिलाड़ी कबड्डी खेल में गांव मोमासर से 247 खिलाड़ी पंजीकृत हुए है। वहीं कबड्डी में ठुकरियासर व 103 पुंदलसर में सर्वाधिक महिला खिलाड़ी भाग लेंगी।

शेरुणा में हुआ जोशीला उद्घाटन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रविवार को गांव शेरुणा में ग्रामीण ओलम्पिक का जोशीला शुभारंभ युवाओं ने किया। यहां कबड्डी में 118, शूटिंग बॉलीवॉल में 37, टेनिस बॉल क्रिकेट में 75, खो-खो में 0, बॉलीबाल 22, हॉकी में 34 सहित कुल खिलाड़ी 286 पुरुष खिलाड़ी खेलेंगे। वहीं महिला खिलाडियों में कबड्डी में 9, शुटिंग बॉलीबाल 0, टेनिस बॉल क्रिकेट में 3, खो-खो में 125, बॉलीबाल में 1, हॉकी में 0 है। कुल महिला खिलाड़ी 138 खेलेंगी। उद्घाटन में शारीरिक शिक्षक उम्मेद सिंह, बिठू, राजूराम शेरुणा, अवधेश चारण, सीताराम जाट (प्राध्यापक नारसीसर), भंवरलाल चील, मुखराम गोदारा, हजारी गोदारा, सिकन्दर अली ,चिमनाराम मेघवाल, उपसरपंच भागुनाथ सिद्ध, रामचन्द्र गोदारा आदि मौजूद रहें। यहां सरपंच प्रतिनिधि रणवीर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को पूरा दमखम लगा कर खेलने व गांव का नाम रोशन करने की बात कही। सिंह ने खिलाड़ियों को ब्लॉक स्तर पर ही नहीं खिलाड़ी जिला व राज्य स्तर तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीण ओलंपिक में खेलते खिलाड़ी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शेरुणा में रविवार को ग्रामीण ओलंपिक का उद्घाटन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!