श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 नवम्बर 2020। रविवार दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और श्रीडूंगरगढ़ उपखंड में जबरदस्त ठंडक भर दी है। ये बदलता मौसम किसानों को रबी की फसल में फायदा दे रहा है वहीं गांव रिड़ी में राज्य पशु के लिए जानलेवा बन गया। रविवार दोपहर बाद हुई बारिश के दौरान गांव रिड़ी के किसान मोहनराम पुत्र देदाराम जाट के खेत में आकाशीय बिजली का प्रकोप हुआ। खेत में नीम के पेड़ से बंधे हुए ऊंट पर बिजली गिरी और मौके पर ही ऊंट की मृत्यु हो गयी। लाखों की कीमत के ऊंट की मृत्यु के बाद किसान परिवार सदमे है और सहायता की बाट देख रहा है। सूचना मिलने पर हल्का पटवारी सीताराम नाई सोमवार को मौके पर पहुंचे हैं और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भिजवाई गयी है। ग्रामीणों ने भी ऊंट की मृत्यु का मुआवजा किसान को दिलवाने की मांग की है।