





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मार्च 2020। उपखंड में 11 वर्षीय बालक मनीष की जान पर बन आयी है और उसे उम्र भर के लिए अपाहिज बना दिया विद्युत विभाग के ढीले तारों ने। विधायक सहित तमाम नेताओं ने विभाग से ढीले तारों को कसने की मांग बार बार की है। जिलाकलेक्टर की जनसुनवाई में भी ये मुद्दा छाया रहता है। पर सरकारी विभाग काम तो होंगे जैसे ही होंगे पर विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक बालक आजीवन भुगतेगा। तहसील के गांव माणकरासर में ढीले पड़े हाईटेशन बिजली तारों की चपेट में आकर 11 वर्षीय मनीष बुरी तरह जख्मी हो गया। बालक के पिता श्रवणराम जाट ने आज सेरूणा थाने में विद्युत निगम के संबधित अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। श्रवणराम जाट ने पुलिस को बताया कि गत 28 फरवरी की शाम पांच बजे मेरा बेटा मनीष (11) अपने दोस्तों के साथ जलदाय विभाग की चारदीवारी के पास क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान गेंद दिवार के उस पार चली गई। मनीष दीवार फांदकर गेंद लाने के लिए दीवार के ऊपर चढ़ा तो पास से गुज़र रही हाईटेशन तारों की चपेट में आ गया। बुरी तरह झुलसे मनीष का पहले पीबीएम अस्पताल बीकानेर के ट्रोमा सेन्टर में तथा बाद में एसएमएस अस्पताल जयपुर ले जाया गया। मनीष के सम्पूर्ण शरीर पर घाव हो गए। संक्रमण न हो, इसके लिए आईसोलोसन में रखा गया है। मनीष की जान बचाने के लिए उसका दांया हाथ काटना पड़ा। विद्युत निगम के संबधित अधिकारियो को बहुत पहले से ग्रामीण संभावित हादसा होने की आशंका से हाईटेशन तारों को हटाने की मांग करते आ रहे है। मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।