May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अप्रैल 2024। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे प्रारंभ हो गया। उपखंड प्रशासन ने अनेक पिंक बूथ, ग्रीन बूथ, युवा बूथ, मॉडल बूथ, यूनिक बूथ, को गुब्बारों से सजाया गया है। नवमतदाताओं में पहली बार वोट देने का खासा उत्साह है। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के साथ चुनाव मैदान में उतरे सभी 9 प्रत्याशियों के भाग्य आज ईवीएम में बंद हो जाएगा। यहां भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल, कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल, बसपा के खेताराम, वहीं शेष सभी प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में है। इनमें रतनी देवी, पुखराज नायक, गोपीचंद मेघवाल, आत्माराम गुजराती, सत्यनारायण देवड़ा व बाबूलाल भाग्य आजमा रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाग संख्या 85 बालनिकेतन स्कूल कालू बास श्रीडूंगरगढ़ में नवमतदाता कुमकुम ने उत्साहक साथ दिया पहला वोट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव समंदसर में पहला वोट डाला रणजीत जांगिड़ ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवा मतदाताओं में उत्साह।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पहला वोट देने के उत्साह के साथ बूथ पर पहुंचे मतदाता।

मोमासर में सेंड आर्ट से सजाया मॉडल बूथ, श्रीडूंगरगढ़ में पिंक, युवा व ग्रीन बूथ सजाए गुब्बारों से, देखें सभी फोटो।

error: Content is protected !!