June 24, 2025
1a83c6b6-0047-4975-93ee-ceba51b99249

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून 2020। टिड्डियों का कहर क्षेत्र में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। किसानों को खेतों में नुकसान के बाद अभी अभी ये श्रीडूंगरगढ़ शहर पहुंची है। ये हनुमान धोरा से लेकर घुमचक्कर तक चारों तरफ टिड्डियां ही नजर आ रही है। अंदेशा है कि बड़ा दल है जो लगातार आगे बढ़ रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घुमचक्कर पहुंचा टिड्डी दल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टिड्डियां श्रीडूंगरगढ़ शहर पहुंची है।