श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में टिड्डियों ने मचाया आतंक, किसान हैरान, प्रशासन परेशान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जून 2020। क्षेत्र में टिड्डियों ने आतंक मचा रखा है, इतने बड़े दल को देख कर किसान हैरान है तो वहीं कृषि विभाग उनकी रोकथाम में परेशान है। पर्याप्त संसाधन नहीं होने के बावजूद ये किसान और विभाग के दल टिड्डी नियंत्रण में जुटें हुए है। शनिवार को जैसलसर, श्रीडूंगरगढ़ दक्षिण से होते हुए शाम को टिड्डियों के बड़े दल सैकड़ों की संख्या में टिड्डियां लेकर गांव सोनियासर में डेरा डालने पहुंची। किसानों ने पीपे थालियां बजाई पर शाम होने के कारण वे खेतों में बैठ गयी। कृषि विभाग का दल देर रात गांव सोनियासर पहुंचा और किसानों के सहयोग से टिड्डियों को मारने के प्रयास किए। विभाग की दो अन्य टीमें कितासर व राजेडू पहुंची और टिड्डी नियंत्रण में जुटी रही। कृषि विभाग टीम में सहायक कृषि अधिकारी रमेश चंद्र भाम्भू, कृषि पर्यवेक्षक बलवीर भादू, रमेश कुमार बाना, बनवारी लाल सैनी, परत नाथ, ओमप्रकाश बाना, ओमप्रकाश कुलड़िया, राजेन्द्र डेलू, पवन शर्मा, आदि साथियों ने मिलकर पूरी रात्रि से सुबह तक टिड्डियों पर नियंत्रण किया गया था। इस बार क्षेत्र में टिड्डियों के हमलों ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। विधायक गिरधारी लाल महिया व यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने हालांकि सरकार से ड्रोन सिस्टम की मांग करते हुए किसानों को नुकसान का मुआवजा देने की भी मांग की थी। किसान जहां लॉक डाउन की मंदी के साथ टिड्डी आंतक का सामना कर रहें है वहीं प्रशासन कोरोना से क्षेत्र की सुरक्षा के साथ टिड्डियों से जूझ रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जैसलसर के पास भी खेतों में शनिवार शाम पहुंची टिड्डियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ की रोही में निनाण करती महिलाओं ने टिड्डियां आई देख कर थालियां बजा कर उन्हें बैठने से रोका।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोनियासर में शनिवार को पहुंचा टिड्डी दल। ( फ़ोटो- भंवरलाल जोशी)