May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 फरवरी 2022। श्रीडूंगरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत जालबसर के ग्राम सहायक अधिकारी पर भ्रष्टाचार करने के आरोपों पर विवाद लंबे समय से चल रहा है। आखिरकार आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में धोखाधड़ी के दो मामले ग्रामीणों द्वारा दर्ज करवा दिए गए है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि जालबसर ग्राम पंचायत में गांव बिरमसर निवासी नंदराम डोटासरा ग्राम सहायक पद पर नियुक्त है, जिस पर गांव जालबसर निवासी नरेगा श्रमिक रूकमादेवी शर्मा व बिरमसर निवासी कालूराम जाट ने धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। श्रमिकों ने बताया कि उन्होनें वर्ष 2020 में मनरेगा योजना में श्रमिक के रूप में मजदूरी कार्य किया था। लेकिन लंबे समय से उन्हें भुगतान प्राप्त नहीं हुआ तो उन्होनें कई बार ग्राम सहायक से मजदूरी मांगी। हर बार आरोपी ने उन्हें सरकार से भुगतान नहीं आने की बात कही, लेकिन बाद में पता चला कि आरोपी ने उनके ‌जाब कार्ड से खुद का बैंक खाता लिंक करवा कर रूकमादेवी की मजदूरी के 3490 रुपए एवं कालूराम की मजदुरी के 2600 रुपए का भुगतान खुद के खाते में डलवा लिया। श्रमिकों ने उसे उलाहना दिया तो आरोपी ने उसके खिलाफ कोई कार्यवाही करने पर किसी प्रकार की कोई सरकारी योजना का लाभ लेने नहीं लेने देने की धमकी दी। विदित रहे कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में अन्य कई ग्रामीणों द्वारा भी इस प्रकार के आरोप लगाए गए है और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों के नाम से स्वंय उठा कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!