लॉयन्स क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर द्वारा लेंस प्रत्यारोपण शिविर सोमवार से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 दिसम्बर 2019। श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय बेगराज सोमानी नेत्र चिकित्सालय में लॉयन्स क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर द्वारा सोमवार से लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के सह संयोजक सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि डॉ संजीव सहगल, डॉ सुनील गोयल शिविर में अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में मेन्युअल फैको पद्धति से ऑपरेशन किये जाएंगे। रोगियों को दवाइयां व चश्मे निःशुल्क दिए जाएंगे। रोगियों के साथ एक सहायक की आवास व भोजन की व्यवस्था भी क्लब द्वारा फ्री की जाएगी। शिविर में आने वाले रोगियों को अपने साथ भामाशाह कार्ड व आधार कार्ड की फोटोकॉपी व स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटो लेकर अस्पताल पहुंचना है। शिविर में 16 दिसम्बर को रोगियों की जांच कर भर्ती किये जाएंगे तथा ऑपरेशन 17 दिसम्बर को होंगे। डॉक्टर 18 दिसम्बर को रोगी को अपनी देखरेख में रखेंगे व 19 दिसम्बर को शिविर का समापन किया जाएगा।