श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2019। आज शाम करीब 4 बजे से आडसर बास व बिग्गा बास में बिजली गुल है। गर्मी और उमस से शहरवासियों का हाल बेहाल हो रहा है। घरों में इन्वेंटर बैठ गये है। टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार शहर के बिग्गा फीडर में फाल्ट आने से इससे जुड़ी लाइनों में लाइट नही है। शाम को आई तेज़ आंधी से लाइन में ये फाल्ट आया है। विभाग ने सरदारशहर रोड व जयपुर रोड पर आए 2 फाल्ट निकाल दिए। फिर भी लाइन चालू नही हुई। आगे जांच पर जेईएन हिमांशु वर्मा ने बताया कि एक ट्रांसफॉर्मर में भी फाल्ट था जिसे हटा दिया गया परन्तु फिर भी लाइन में फाल्ट आ रहा है जिससे बिजली शुरू करने में टाइम लग रहा है। उन्होंने कहा विभाग जांच में लगा है व आधा एक घंटे में बिजली शुरू कर दी जाएगी।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]