राजस्व मामलों के वकील मिलेंगे उपखंड कार्यालय में, रखी एडवोकेट बार रूम की नींव।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 फरवरी 2023। उपखंड कार्यालय परिसर में मजिस्ट्रेट अमरजीत सिंह तहसीलदार राजवीर सिंह ने एडवोकेट बार रूम की नींव आज रखी है। संस्कृत गुरुकुल के पंडित द्वारा विधि विधान से पूजन करवाया गया। अमरजीत सिंह ने सभी वकीलों को बधाई देते हुए कहा कि आमजन की सुविधा के लिए राजस्व मामलों के वकील अब उपखंड कोर्ट के बाहर इस बार रूम में मिल सकेंगे। राजवीर ने कहा कि आमजन को अब वकील के लिए भटकना नही पड़ेगा और एक ही जगह एडवोकेट मिल सकेंगे। इस दौरान नायब तहसीलदार रमेश सिंह, बार संघ अध्यक्ष के.के. पुरोहित, सचिव मदन गोपाल स्वामी, पटवारी शंकरलाल जाखड़ व हरिराम सारण, चैनाराम, एडवोकेट कैलाश सारस्वत, मांगीलाल नैण, सोहनलाल सिद्ध, रणवीरसिंह खीची, सुखदेव व्यास, साजिद खान, अबरार अहमद, ओमप्रकाश मोहरा, किसन स्वामी, नारायण जोशी, ओमप्रकाश बारोटिया, बृजेश पुरोहित, नारायण पंवार, रामलाल नायक, राजीव आत्रेय, जगदीश भामू सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहें। सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मजिस्ट्रेट अमरजीतसिंह व तहसीलदार राजवीरसिंह ने रखी एडवोकेट बार रूम की नींव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस दौरान अनेक वकील मौजूद रहे।