श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अक्टूबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में लीलाधर पुत्र सत्यनारायण ब्राह्मण ने पुलिस खुद की चोरी हुई मोटरसाइकिल दिलवाने व चोर पर कार्यवाही की गुहार लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि लीलाधर ब्राह्मण गांधी पार्क के पास टी स्टॉल चलाता है। गत 20 सितंबर को वह अपने घर खाना खाने गया तो कालूबास स्थित उसके घर के सामने से कोई बाइक चोरी कर ले गया। लीलाधर ने सूचना दी है कि उसकी बाइक आरजे 07 एस डब्ल्यू 0113 गांव पलाना के मनोज पुत्र रामनारायण जाट के पास है जो चोरी करके ले गया है। मामला दर्ज कर जांच के लिए हेड कांस्टेबल मातादीन के सुपुर्द कर दिया गया है।