May 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अगस्त 2022। क्षेत्र में एक अदद होम्योपैथी व आयुर्वेदिक औषधालय की कमी हर नागरिक को महसूस होती है परंतु अब ये कमी शीघ्र ही दूर हो सकेगी। समाजसेवी भीकमचंद पुगलिया क्षेत्र को सुविधा संपन्न औषधालय देने के लिए कदम बढ़ाया है। पुगलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा के सामने 60 लाख में भूमि खरीदी गई है तथा 80 लाख से अधिक की लागत से चार मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। यहां ग्राउंड फ्लोर के साथ तीन ऊपरी मंजिल का निर्माण होगा। एक फ्लोर पर होम्योपैथी, दूसरे पर आयुर्वेदिक तथा दो ओर फ्लोर पर दोनों अस्पताल के चिकित्सकों व स्टॉफ के लिए आवास का निर्माण करवाया जाएगा।

कल शुभ समय में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ निर्माता पुगलिया करेंगे शिलान्यास।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। होम्योपैथी व आयुर्वेदिक औषधालय का शिलान्यास कल सुबह 11 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ औषधालय के निर्माता श्रीमती किरण देवी इनके पुत्र भीखमचंद सुशीला पुगलिया श्रीडूंगरगढ़, कोलकाता द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहेंगे।

आचार्यश्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान को करेंगे सुपुर्द।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुगलिया ने आचार्यश्री महाश्रमण जी के सामने ओषधालय के निर्माण का संकल्प किया जिसे वे शीघ्र ही पूरा कर रहें है। भवन का निर्माण पूरा होने पर भवन लोक कल्याण के लिए आचार्यश्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान को पुगलिया परिवार द्वारा सुपुर्द किया जाएगा। बता देवें पुगलिया अनेक समाजसेवी संस्थाओं में मुख्य समाजसेवी के रूप में जुड़ें है। पुगलिया श्रीडूंगरगढ़ में तुलसी सेवा केन्द्र में संस्था के अध्यक्ष पद पर भी है तथा लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। होम्योपैथी व आयुर्वेदिक औषधलय का शीघ्र होगा निर्माण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भीकमचंद पुगलिया श्रीडूंगरगढ़ कोलकाता ने शिलान्यास से पूर्व भूमि का निरीक्षण करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!