शहीद स्मारक पर जलाए दीए, लगाए नारे, घरों में उत्साह से हो रहा पूजन, आतिशबाजी का दौर शुरू।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अक्टूबर 2024। दीपावली के पर्व पर क्षेत्रवासी इस बार उत्साह के साथ अपनी खुशियां मना रहे है। गुरूवार शाम क्षेत्र के अमर शहीद चंद्रचौधरी के पैतृक गांव में बने शहीद स्मारक पर गांव के युवाओं ने दीपक जलाए एवं नारे लगा कर शहीद को श्रृद्धांजलि दी। इस मौके पर गांव के सामाजिक कार्यकर्ता हरिओम तावणियां ने शहीदों के बलिदानों से ही देशवासियों के सुरक्षित होने एवं त्योंहार की खुशियां मना पाना संभव बताया। इस दौरान शारीरिक शिक्षक रामप्रताप जाखड़, पुलिस कासंटेबल दिनेश कुमार, युवा भवानी स्वामी, कासंटेबल मनसाराम सारण, रामप्रताप जाखड़, गौरीशंकर सारण, हरवीर जाखड़ आदि युवाओं ने शहीद को नमन किया एवं शहादत की अमरता के नारे लगाए। युवाओं ने शहीद स्मारक पर आतिशबाजी भी की। वहीं क्षेत्र में दीपावली का उत्साह चरम पर है एवं रात होते होते लक्ष्मी पूजन एवं आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया है। घरों में रंगोलियां सजाई जा रही है एवं क्षेत्र में आमजन उत्साह के साथ गुरूवार एवं शुक्रवार दोनो दिनों को उत्सव की तरह मना रहे है एवं दीपावली की रामा-श्यामा का दौर 2 नवम्बर को चलेगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गाबास रामसरा में बने शहीद स्मारक पर की आतिशबाजी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घरों में लक्ष्मीजी के स्वागत में बनाई जा रही आकर्षक रंगोलियां।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खेतों ढ़ाणियों में भी हुआ लक्ष्मी पूजन, किसान हरि जाखड़ की ढ़ाणी में लक्ष्मी पूजन करता किसान परिवार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गांव हो रहा लक्ष्मीपूजन, गांव बिग्गा में पूजन करते ग्रामीण।