श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अक्टूबर 2024। आईपीएल की तर्ज पर श्रीडूंगरगढ़ में लगातार दूसरे साल आयोजित हुआ एसडीपीएल शनिवार रात को भव्यता के साथ पूर्ण हुआ। इस बार श्रीडूंगरगढ़ के क्रिकेट किंग टीम एलजी वारियर्स बनी है। लक्ष्मी उद्योग एवं गोपालदास स्वामी स्वीटस द्वारा खरीदी गई इस टीम ने प्रतियोगिता में शामिल दस टीमों को पछाड़ कर यह खिताब हासिल कर लिया है। प्रतियोगिता में उपविजेता बीकानेर टेलर्स की टीम रही एवं तीसरे स्थान पर रेनबो रिसोर्ट की टीम रही। विदित रहे कि प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया। जिनमें सभी के 9-9 लीग मैच हुए एवं लीग में रहे स्कोर के अनुसार हुए पहले क्वालीफाई मैच मुकाबलों में बीकानेर टेलर्स ने एलजी वारियर्स को हरा दिया था। लेकिन उसके बाद एलीमेंटर मैच में रेबनो रिसोर्ट ने टीसीसी राईडर्स को हरा दिया था। उसके बाद हुए दूसरे क्वालीफाईंग मुकाबले में रेनबो रिसोर्ट को एलजी वारियर्स ने हरा कर फाईनल में प्रवेश कर लिया। फाईनल में एलजी वारियर्स ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए क्वालीफाईंग मुकाबले में मिली हार का बदला फाईनल जीत कर ले लिया। फाईनल मैच के टॉस के अतिथि प्रदेश कांग्रेस सदस्य हरिराम बाना, खेलप्रेमी शंकर कलवाणियां रहें एवं टॉस बीकानेर टेलर्स ने जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी। बीकानेर टेलर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में पंकज वाल्मिकी के 34 रनों की सहायता से कुल 88 रन बनाए। 89 रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाजी के लिए उतरी एलजी वारियर्स के सलामी बल्लेबाज अमित शर्मा के 40, हड़मान प्रजापत के 28 रनों की बदौलत एलजी वारियर्स ने 7 विकेटों से फाईनल जीत लिया। खिलाड़ी बनवारी सैनी के छक्के के साथ मैच का समापन हुआ।
ये रहे अतिथि, ये बने श्रेष्ठ खिलाड़ी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रतियोगिता पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ट्राफी स्पोंसर अनिल जोशी आडसर, सहयोगी सलीम बहेलिया, महेन्द्र बिडासरा, रणवीर सिंह खिची, पत्रकार विशाल स्वामी, जीडी सारस्वत, पवन जोशी मंच पर रहे। अतिथियों ने विजेता, उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर रही टीम को भव्य ट्राफिंया देकर पुरूस्कृत किया। प्रतियोगिता के मैन आफ द सीरिज अजहरूद्दीन, बेस्ट बैटसमैन अमित शर्मा, बेस्ट बालर महेन्द्र सायच, बेस्ट फिल्डर अमित देराश्री, बेस्ट कीपर इमरान, बेस्ट कैचर उबेद, इमेजिंग प्लेयर योगेश तावणियां, बेस्ट आलराऊंडर मुस्तफा, अनुशासित खिलाड़ी वंश गुरनाणी को पुरस्कारों से नवाजा गया। विजेता टीम को 41 हजार व प्रत्येक खिलाडी को 5100 रुपए, उपविजेता टीम को 21 हजार व प्रत्येक खिलाड़ी को 3100 रुपए के नकद पुरस्कार भी दिए गए। पुरस्कार लेने के बाद विजेता टीम के स्पोंसर प्रिशु स्वामी एवं अशोक सारण की अगुवाई में टीम व सर्मथकों ने जम कर जश्न मनाया।
आयोजन टीम रही सक्रिय।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एसडीपीएल-2 के आयोजन समिति में सोनू मुगल, गज्जु माली, महेश तावणियां, श्याम सारस्वत, रफीक काजी, अनुराग उपाध्याय, अक्षत पारीक, राजू धोबी, पवन जोशी, अनिल सेवग आदि क्रिकेट प्रेमी युवा खासे सक्रिय रहें।