कोरोना से जान गई तो परिवार ने कोरोना से बचाव के लिए नागरिकों को चेताने की ठानी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अक्टूबर 2020। कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी देवकिशन सोमाणी का कोरोना से असमय निधन होने के पश्चात उनके परिवार ने कोरोना के प्रति कस्बे में जनजागृति लाने की ठान ली है ताकि कोई और घर बुजुर्ग से रिक्त ना हो। लायंस क्लब श्रीडूंगरगढ़ यूनिक ने परिवार के सहयोग से देवकिशन सोमानी की स्मृति में कोरोना से बचाव हेतु नागरिकों को काढ़ा पिलाने का तीन दिवसीय कार्यक्रम आज प्रारंभ किया है। क्लब के अध्यक्ष भैरूंदान मोहता ने बताया कि नागरिक 3 दिन लगातार इस पेय का सेवन करें तथा मास्क और सामाजिक जीवन मे दूरी को अपना लेवें। परिवार और क्लब के सदस्य कोरोना के प्रति गाइडलाइन की पालना के लिए नागरिकों को जागरूक कर रहें है। आज पहले ही दिन करीब 300 व्यक्तियों को काढ़े से लाभान्वित किया गया और सभी से मास्क लगाने की अपील भी की गई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देवकिशन सोमाणी की स्मृति में लॉयन्स क्लब यूनिक द्वारा परिवार के सहयोग से नागरिकों को काढ़ा पिलाया जा रहा है।