श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जून 2020। मोमासर में एक कोरोना पॉजिटिव के बाद चिकित्सा विभाग वृहद स्तर पर स्क्रिनिग, सर्वे व सेंपल लेने की कार्यवाही में जुट गया है। आज गांव रिड़ी कोरोना जांच के लिए 452 सेंपल लिए गए है। गांव में बीकानेर से सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा के नेतृत्व में ब्लॉक सीएमएचओ श्रीमोहन जोशी, रिड़ी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजाबाबू ओझा, जीएनएम नवीन मेहला व रिड़ी चिकित्सालय का अन्य स्टॉफ ने भी उपस्थित रह कर ग्रामीणों के सेंपल लिए। यहां सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ की अगुवाई में युवा कार्यकर्ताओं ने मेडिकल टीम का सहयोग करते हुए व्यवस्थाओं को दुरस्त किया। जाखड़ ने ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की और गांव को कोरोना से सुरक्षित रखने में सहयोग मांगा। ग्रामीणों ने भी जांच में पूरा सहयोग दिया। वहीं आज गांव मोमासर में वार्ड 12 में 51 घरों में सर्वे किया गया। हॉस्पिटल स्टॉफ में राजेंद्र का मघाराम मेघवाल व वार्ड पंच पवन कुमार सैनी ने सहयोग किया। मोमासर में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है व जुखाम तथा खांसी के मरीजों को चिन्हित कर जांच के दायरे में लिया जा रहा है।