May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अप्रैल 2021। 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के समस्त नागरिकों के कोरोना वैक्सीन लगने से ही इसके फैलाव का खतरा कम हो सकेगा एवं अब यह वह जंग है जिसमें देश के हर पात्र नागरिक को देश का जवान बनना होगा तथा कोरोना पर विजय हासिल करने में अपनी भागीदारी निभानी होगी। इसी अपील के साथ स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीन आपके द्वार तक लाने की तैयारी कर रहा है। कोरोना वैक्सीनेशन प्रभारी डाक्टर एस.के. बिहानी ने बताया कि बड़ी संख्या में ऐसी शिकायतें आ रही थी कि वरिष्ठ नागरिक, कामकाजी नागरिक एवं महिलाओं के चिकित्सालय तक आकर वैक्सीन लगवाने में समस्याएं आ रही थी। ऐसे में कस्बे के चारों मोहल्लों के दस स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प लगाने का निर्णय लिया गया है। इसकी शुरूआत  12 अप्रैल सोमवार को आड़सर बास में आंखों के चिकित्सालय से होगी और समापन 26 अप्रैल को हाजी अब्दुला गेस्ट हाउस में होगी। इन सभी दस जगहों पर सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक कोरोना से बचाव के टीके लगाए जाएगें। आंखों के चिकित्सालय में सोमवार को वार्ड 27, 28, 30, 31 सहित आस पास के नागरिक पहुंच कर कोरोना से बचाव का टीका लगवा सकेगें। इसी क्रम में दूसरा शिविर 14 अप्रैल को करणी माता मंदिर में वार्ड 31, 32, 33 के निवासियों के लिए, 15 अप्रैल को तुलसीराम राठी स्कूल कालूबास में वार्ड 1 व 23 के लिए, 16 अप्रैल को पाराशर मंदिर कालूबास में वार्ड 39 व 40 के लिए, 17 अप्रैल को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वार्ड 34 व 35 के लिए, 19 अप्रैल को बाल निकेतन उमावि कालूबास में वार्ड 36,37 और 38 के लिए, 20 अप्रैल को ओसवाल पंचायत भवन आड़सर बास में वार्ड 26, 29, 33 के लिए, 21 अप्रैल को डागा स्कूल घींदड मैदान के पास मोमासर बास में वार्ड 4,5,6,7 के लिए, 22 अप्रैल को करणी माता मंदिर मोमासर बास में वार्ड 8,9,10,11,12 के लिए, 23 अप्रैल को सिंधी मंदिर में वार्ड 13,14,15 के लिए, 24 अप्रैल को डागा बालिका स्कूल, बिग्गाबास में वार्ड 13,18,19,20,21 के लिए और 26 अप्रैल को हाजी अब्दुला गेस्ट हाऊस, बिग्गाबास में वार्ड 21, 22, 23, 24 और 25 के लिए कैम्प लगेगा।
कौन लगवा सकेगा वैक्सीन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इन कैम्पों को वार्डों से निकटता के अनुसार तय किया गया है लेकिन कोई भी पात्र व्यक्ति इन कैम्पों में पहुंच कर कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवा सकेगा। इसके लिए आधार कोर्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राईविंग लाइसेंस आदि किसी भी पहचान पत्र में आयु 45 वर्ष से अधिक की होनी आवश्यक है एवं कोई भी 45 वर्ष से अधिक आयु के महिला पुरूष इन केन्द्रों पर अपने आयु प्रमाण के साथ जाकर वैक्सीन लगवा सकता है। अधिकाधिक वैक्सीनेशन करवाने के लिए सभी वार्डों में विजयी पार्षदों, पार्षद प्रत्याशियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बीएलओ, कार्मिकों आदि को जागरूकता संबंधी जिम्मेदारी दी गई है एवं ये लोग इस कार्य में जुटे हुए भी है। मोहल्लों में कैम्प लगाने के निर्णय के बाद कस्बेवासियों में टीकाकरण के लिए उत्साह देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!