शराबी पति द्वारा पत्नी की हत्या के मामले में जानें पूरी खबर। पिता की रिपोर्ट पर पति के खिलाफ मामला दर्ज, थानाधिकारी करेंगे जांच।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव कल्याणसर नया में 31 दिसम्बर देर रात एक विवाहिता की उसके पति ने शराब के नशे में पीट पीट कर हत्या कर दी। विवाहिता के पिता भंवराराम ने बेटी की जान लेने वाले जवांई पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि भंवराराम पुत्र छोगाराम निवासी कोटड़ी, बीकानेर ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी विमला का विवाह करीब 9 वर्ष पूर्व कल्याणसर नया निवासी ओमप्रकाश पुत्र हीराराम मेघवाल से किया। दोनों के तीन बच्चे भी है और ओमप्रकाश आदतन शराबी है। पहले भी उसने नशे में कई बार अपनी पत्नी से मारपीट की थी। गुरूवार रात क्रुरतापूर्वक मारपीट में उसने पत्नी को जान से मार डाला और कमरे को बंद कर मौके से भाग गया। उसके बहनोई मालाराम ने मृतका के पीहर सूचना दी और पिता गांव पहुंचे तो उसकी बेटी का शव कमरे में पीडीए था और चोटों के निशान दिखाई दे रहे थे। मौके पर सीओ धर्माराम गिला व थानाधिकारी वेदपाल शिवराण पहुंचे व शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर आए। शाम हो जाने के कारण पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा शनिवार को किया जाएगा। मामले की जांच थानाधिकारी वेदपाल शिवराण को सौंपी गई है।