श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 नवंबर 2020। गांव सातलेरा की रोही में कुत्तों के झुंड के पीछे दौड़ते जीव प्रेमी किसानों ने एक नील गाय के बच्चे के प्राण बचा लिए और उसे चिकित्सा के लिए श्रीडूंगरगढ़ पहुंचाया है। गुरुवार सुबह सातलेरा गांव की रोही में एक नील गाय के बच्चे के पीछे कुत्तों का झुंड पड़ गया। वहीं खेतों में काम कर रहे किसानों की नजर नीलगाय के बच्चे पर पड़ी और वे बच्चे को बचाने के लिए कुत्तों के पीछे दौड़ पड़े। करीब 2 किलोमीटर तक किसान रामेश्वर लाल जाखड़, पूनमचंद जाखड़, हीरालाल, राकेश कुमार, रूपचंद, गोपी राम, कमलेश ने लाठियां लेकर कुत्तों का पीछा कर भगाया। कुत्तों के हमले से बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गौरी शंकर तावनियां ने वन विभाग व आपणों गांव सेवा समिति को सूचित किया। समिति के शूरवीर मोदी व वन विभाग के कार्मिक मौके पहुंचे। व बच्चे को उपचार के लिए श्रीडूंगरगढ़ लाया गया। सारस्वत ने सभी का आभार व्यक्त किया।