May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अगस्त 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक का जबरदस्त आगाज हुआ है और गांव गांव खेल उत्साह का संचार हो गया है। हर उम्र और हर वर्ग के ग्रामीण खिलाड़ी जोश व उत्साह में नजर आ रहें है। खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलने की शपथ ली वहीं विद्यार्थियों व दर्शकों ने खूब हूटिंग की। बुजुर्ग भी कबड्डी के मैदान में रेड डालते नजर आए तो युवाओं का जोश परवान चढ़ गया। पढें क्षेत्र के अनेक गांवो से उद्घाटन की खबर और देखें अंचल के गांवो से पूरा वीडियो।
गांव मोमासर में ग्रामीण ओलपिंक का उद्घाटन प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने किया। गोदारा ने खेल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की प्ररेणा दी। इस दौरान साहित्यकार चेतन स्वामी, उपसरपंच जुगराज संचेती, मनफूल गोदारा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।
गांव सोनियासर मिठिया में शहीद सिपाही हेतराम गोदारा उच्च माध्यमिक स्कूल में ग्रामीण ओलपिंक का उद्घाटन सरपंच नंदकिशोर बिहाणी ने किया। समाजसेवी त्रिलोक धेतरवाल, भंवरलाल जोशी, बजरंगदास स्वामी सहित स्कूल का स्टाफ व अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।
गांव सेरूणा में ग्रामीण ऑलपिंक का उद्घाटन एडवोकेट भरत सिंह राठौड़ ने किया। इस दौरान यहां उपसरपंच भागुनाथ सिद्ध, रणवीर सिंह, वार्डपंच आंसू राणा, लालाराम कूकना, स्कूल के प्रचार्य ओमप्रकाश, जगदीश, मुखराम गोदारा, पीटीआई उम्मेद सिंह बिठू, किरण स्वामी, मांगीलाल आदि उपस्थित रहें। अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया और स्कूल प्रशासन ने अतिथियों का आभार जताया।
गांव बिंझासर में सरपंच मुखराम नैण ने ग्रामीण ओलंपिक का उद्घाटन किया यहां पहली टीम बुजुर्गों की आई व कबड्डी कबड्डी के साथ खेले तो गांव भर में जबरदस्त उत्साह का संचार हो गया। इस दौरान पचांयत समिति सदस्य नानूराम नैण, जागरूक युवा भागीरथ भूकर सहित सभी मौजिज ग्रामीण तथा स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।
गांव ठुकरियासर में ग्रामीण ओलपिंक का उद्घाटन सरपंच अमराराम गांधी ने किया। इस दौरान पमर्व सरपंच लालचंद नाई, हनुमानसिंह गोदारा, लालचंद कड़वासरा, हुक्मनाथ सिद्ध, हीराराम मेघवाल, दिलीप खां सहित अनेक ग्रीमण व खिलाड़ी उपस्थित रहें। गांव तोलियासर में ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता मुख्य अतिथि पृथ्वीसिंह राजपुरोहित ने किया। उनके साथ रामेश्वसर फौजी, गोपाल सिंह राजपुरोहित, जगदीश राजपुरोहित, गिरधारीसिंह राजपुरोहित, राज सर रहें व खिलाड़ियों को हौसला बढाया। प्रधानाचार्य घीसाराम भूपेश ने अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार सोनी ने किया।

गांव गुसाईंसर बड़ा में ग्रामीण ओलम्पिक का उद्घाटन सीबीईओ शीशराम कुलहरि ने किया। प्रधानाचार्य सुभाष नेहरा, पीटीआई रणवीर खिलेरी, अजित मुण्ड, जगराज बाना, टिकूराम गोदारा, राकेश सारण, घनश्याम गोदारा, गिरधारी लाल गोदारा उपस्थित रहें। खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन मुकेश मीणा की देख रेख में हो रहा है तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग ले रहें है। गांव जैसलसर में खेलों का उद्घाटन पीईईओ देवीसिंह पुरोहित ने किया। पुरोहित ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेल कर राष्ट्र हित मे आगे बढ़ने का आहवान किया। कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र खिलाड़ी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण सम्मिलित हुए।
गांव धर्मास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि तोलाराम जाखड़ व प्राचार्य संजय चौधरी के साथ खेलों का उद्घाटन किया। खो खो व कब्ड्डी के मैच खेले गए और खेलों में निर्णायक शारदा चौधरी और शारदा सिद्ध, स्कोरर जितेंद्र कुमार और पवन सिंह, कमेंट्री वीरेंद्र कुमार द्वारा की गई। कार्यक्रम में किशोर सिंह, रामकृष्ण, अंबालाल, किशनलाल, निर्मला कुमारी प्रियंका कालेर व मदनलाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें। शंकर सिद्ध, डॉ सुप्रिया शर्मा ने आभार जताया व मंच संचालन लक्ष्मीनारायण ने किया।
गांव जेतासर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आसूराम खिलेरी ने क्रिकेट की बॉल फेंक कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। शंकरलाल नायक ने बताया कि यहां विद्यालय प्राचार्य पन्नालाल सहित स्टॉफ व अनेक मौजिज ग्राीमण भी मौजूद रहें है। गांव सत्तासर में ग्रामीण ओलपिंक का उद्घाटन सरपंच सुनिल मलिक ने किया। मलिक ने युवाओं को जोश व उत्साह के साथ खेलने की प्ररेणा दी व इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य सुबोध, पीटीआई राजबाला, राजूराम, सहित स्टाफ तथा विक्रम सिंह, रेवन्त सहित अनेक ग्रामीण व खिलाड़ी उपस्थित रहें।

गांव उदरासर में सरपंच किसनाराम गोदारा व प्रधानाचार्य अनिता कुमावत ने खेलों का उद्घाटन करते हुए विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई व खेल भावना से खेलने की प्ररेणा दी। इस दौरान पूर्व सरपंच लेखराम गोदारा, दुलदास स्वामी सहित ग्रामीणों ने खिलाड़ियों का हौसला बढाया। गांव लखासर में भी सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलैरी की अगुवाई में ग्रामीण ओलपिंक का उद्घाटन किया गया। पीईईओ अन्नाराम सेरडिया, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश उपस्थित रहें व सभी का आभार जताया। गांव के जागरूक युवा शीशपाल खिलैरी सहित अनेक ग्रामीणों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।देखें गांव गांव से देखें सभी फोटो और सैंकड़ो खिलाड़ियों व ग्रामीणों को।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बींझासर में बुजुर्गों ने खेली कबड्डी, जोश व उत्साह से भर गया वातावरण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तोलियासर में मुख्य अतिथि पृथ्वीसिंह का स्वागत किया विद्यालय परिवार ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर मे हुआ कबड्डी का रोमांचक मुकाबला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सत्तासर में सिक्का उछाल कर किया टॉस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धर्मास में खेला बालिकाओं ने खो खो।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सोनियासर मिठिया में सरपंच ने किया उद्घाटन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गुसाईंसर बड़ा में सीबीईओ ने किया उद्घाटन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में ग्रामीण ओलपिंक का हुआ उद्घाटन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में खिलाड़ियों ने ली शपथ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव धर्मास में भाजपा नेता तोलाराम जाखड़ ने फीता काट कर किया उद्घाटन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जेतासर में अतिथि ने संभाला बल्ला और किया उद्घाटन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जैसलसर में खिलाड़ियों ने जोश के साथ खेला उद्घाटन मैच।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेरूणा में अतिथियों ने किया टॉस।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!