March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 अक्टूबर 2022। नवरात्रा के महापर्व पर पूरा क्षेत्र माता की भक्ति में लीन है। चारों और अनेकों आयोजनों से माता के प्रति भक्ति भाव जताने का जोश दिख रहा है। यह जोश चाहे श्रीडूंगरगढ़ शहर हो या चाहे क्षेत्र के सबसे बड़े गांव मोमासर में या चाहे छोटे से गांव कोटासर में, हर और बराबर ही है। इसी जोश की विस्तृत खबर पढें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ और देखें आयोजनों के फोटो।
श्रीडूंगरगढ़ शहर में अखंड किर्तन की गूंज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवरात्रा महापर्व को श्रीडूंगरगढ़ कस्बा उत्साह एवं जोश के साथ मना रहा है। कस्बे के आडसर बास माताजी मंदिर, स्वर्णकार मंदिर, आडसर बास ब्रह्माणी माता मंदिर में चल रहे अखंड हरीनाम किर्तन की गूंज पूरे शहर में है। यहां श्रृद्धालू अलग अलग पारियों में अपने अपने ग्रुपों में लगातार किर्तन कर रहे है। इसके अलावा मुख्य बाजार में स्थित काली माई मंदिर में हर रोज नई और भव्य सजीव झांकिया सजाई जा रही है। दधीमथी माता मंदिर कालूबास में नियमित रूप से कन्या पूजन एवं दुग्धाभिषेक किया जा रहा है। मुख्य बाजार स्थित सरस्वती माता मंदिर, करणी माता मंदिर आडसर बास, करणी माता मंदिर सरदारशहर रोड़ और डागा स्कूल के पास बिग्गाबास में बंगाली कारीगरों द्वारा सजाए गए माता पांडाल में भी भव्य सजावटें है। आज दुर्गाष्टमी है एवं कस्बेवासी इन सभी मंदिरों में घूम घूम कर धोक लगा रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के मुख्य बाजार स्थित काली माई मंदिर में सजी सजीव झांकिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के मुख्य बाजार स्थित काली माई मंदिर में सजी सजीव झांकिया।

मोमासर में सर्मथ दिखी महिला शक्ति, जम कर किया डांडिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तहसील के सबसे बडे गांव मोमासर में इस बार महिला सरपंच चुनी गई एवं तभी से गांव की महिला शक्ति लगातार समर्थ होती नजर आ रही है। गांव की बालिकाएं लगातार हाकी स्टीक से सफलताओं के झंडे गाड़ रही है और रविवार रात को हाकी पकड़ने वाले यही हाथ डांडिया थामे नजर आए। गांव की महिला सरपंच सरीता संचेती की पहल पर ग्राम पंचायत द्वारा गांव में दो दिवसीय डांडिया महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें केवल महिलाओं एवं बालिकाओं ने ही डांडिया खेले व गरबा नृत्य किया। जातीय भेदभाव को भुला कर गांव की युवतियों ने एकता का प्रदर्शन किया एवं ऐसे आयोजनों से गांव में आपसी सोहार्द बनने की बात कही। दो दिवसीय आयोजन का उदघाटन सरपंच सरीता संचेती ने दीप प्रज्ज्वलन से किया एवं गांव के वरिष्ठ जन मनफुल गोदारा, प्रभू गोदारा, सोहन प्रजापत, बाबुलाल गर्ग, सीताराम सुथार, आसुराम नैण आदि मौजूद रहे एवं गांव में इस सार्वजनिक पहल को सराहा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में पहली बार हुआ डांडिया महोत्सव, युवतियों ने दिखाई सर्मथ महिला शक्ति।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर में हुए डांडिया में जमकर गरबा खेला युवतियों ने।

कोटासर में भरा सती माता का मेला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवरात्रा के दौरान रविवार को तहसील के गांव कोटासर में स्थित सती माता मंदिर में मेला आयोजित हुआ। ब्रह्म मर्हुत में पुजारी मदनलाल जोशी ने माता का विशेष श्रृंगार किया एवं ज्योत प्रज्वलित कर माताजी की विशेष पूजा अर्चना की। मेलें में कोटासर सहित दुलचासर, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर आदि क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने माताजी के दरबार में धोक लगाकर विशेष लापसी प्रसाद का भोग लगाया। गंगाशहर के महाबीर प्रसाद जोशी ने बताया कि शनिवार रात्रि को आयोजित जागरण में तारानगर के अंजनी कुमार, भागीरथ ओझा ने माताजी के भजनों की प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!