






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अक्टूबर 2020। हाथरस में 14 सितबंर को 19 वर्षीय युवती के साथ नृशंस कृत्य करने वालों को फांसी की सजा की मांग के साथ श्रीडूंगरगढ़ में केंडल मार्च निकाला गया। बुधवार शाम गांधी पार्क से क्षेत्र के युवाओं ने उपखंड कार्यालय तक पैदल केंडल मार्च निकाला। आरएलपी नेता विवेक माचरा ने कहा कि किसी भी बेटी के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार करने वालों को फांसी की सजा देनी चाहिए, माचरा ने कहा कि ऐसे अपराधियों की कोई जाति नहीं होती और ऐसे घिनौने अपराध की शिकार युवती किसी जाति धर्म की नहीं है वो हम सबकी बहन बेटी है। कांग्रेस सेवादल के विमल भाटी, राजेंद्र बापेऊ, प्रकाश गाँधी, विवेक लावा, चुन्नीलाल गाँधी, इरशाद भाटी, रमजान खान, सुभाष जावा , सदर सद्दाम सहित कई युवाओं ने पीड़िता के लिए न्याय मांगा। कालूबास की अम्बेडकर कॉलोनी में पीड़िता को श्रद्धाजंलि दी गई और बड़ी संख्या में युवाओं ने न्याय की मांग की। राष्ट्रीय सफाई मजदूर तहसील अध्यक्ष सुभाष जावा व संदीप जयपाल के नेतृत्व में युवाओं ने नारे लगाएं। मोहल्ले के नानूराम मेघवाल ने दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की। मौहल्ले के युवा विक्रम, अंग्रेज, कालूराम, राहुल, मुकेश, महेंद्र, सुनील, विशाल, राम, विनय, कालूराम, बंटी, किसान, राणा, बाबूलाल, विनोद मेघवाल सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने पीड़िता को श्रद्धाजंलि दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांधी पार्क में युवाओं ने हाथरस पीड़िता को श्रद्धांजलि दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांधी पार्क से निकले मार्च में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।