June 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2024। श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर कस्बे के गौरव पथ पर आयोजित होने वाले मनभावन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करणी कथावाचक डा करणी प्रताप श्रीडूंगरगढ़ पहुंच चुके है एवं यहां टंकी के सामने स्थित विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में उनका अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सत्यनारायण स्वामी, जयकिशन बाहेती, आंनद जोशी, परमेश्वर सुथार, भवानी शंकर उपाध्याय, सूर्य पारीक, पुनमचंद सुथार, भीखाराम सुथार, गोरधन जोशी, चंपालाल जोशी, श्रीभगवान व्यास, मालचंद व्यास आदि कार्यकर्ता अभिनंदन में शामिल रहे। वहीं दूसरी और आयोजन स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है एवं थोड़ी देर में कार्यक्रम शुरू होएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। करणी कथा वाचक करणी प्रताप का श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर हुआ स्वागत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तैयारियां पूरी, शुरू होगा कार्यक्रम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तैयारियां पूरी, सजा मंच।
error: Content is protected !!