श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 नवम्बर 2020। बुधवार को लिए गए 34 सैम्पल की रिपोर्ट लंबे इंतजार के बाद आज शुक्रवार को आ गई है। श्रीडूंगरगढ़ कोरोना संकट काल में कम जांच, कम पॉजिटिव से अब क्षेत्र राहत की ओर बढ़ रहा है। आज क्षेत्र में 34 में से 3 पॉजिटिव आएं है। कस्बे के वार्ड 30 का निवासी 58 वर्षीय पुरूष तथा वार्ड 27 की निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के अलावा गांव जैतासर के वार्ड 7 के निवासी 60 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है।