


श्रीडूगरगढ टाइम्स 26 जून 2019। देश भर के पुलिस थानों को पछाड़ते हुए कालू थाने ने लगातार दूसरे वर्ष प्रथम स्थान का मुकाम हासिल किया है। इससे कालू थाना क्षेत्र में उत्साह व जश्न का माहौल है। कालू निवासियों ने थाने जाकर अपनी खुशियों का इजहार किया। कालू कस्बे वासियों को यह सूचना मिलने पर गणमान्य व्यक्ति मिठाई लेकर थाने पहुँचे व थानेदार देवीलाल सहारण सहित स्टॉफ का मुँह मीठा करवाया व कस्बे का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए बधाई। कस्बे वासियों में गौरव का भाव भर गया है। ताज़ा रैंकिंग में देश भर के 15 हज़ार से भी ज़्यादा पुलिस थानों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त कर यह सफलता हासिल की है। ये रैंकिंग रिपोर्ट गृह मंत्रालय की ओर से साल 2018 की परफॉर्मेंस के आधार पर मंगलवार को जारी हुई है। इस रैंकिंग रिपोर्ट में बीकानेर के कालू थाना पुलिस को कई मापदंडों में परखा गया था। इनमें अपराध नियंत्रण सहित मामलों की जांच और उसके निपटान, अपराध का पता लगाने, सामुदायिक पुलिसिंग और कानून व्यवस्था के रखरखाव जैसे कई मापदंड शामिल थे।