बस के पीछे से टकराई जीप, एक युवक की मौके पर ही मौत, दो गंभीर घायल, गांव में पसरा मातम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अप्रैल 2024। राजलदेसर के पास श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही एक बस के पीछे से एक जीप बस से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी की जीप के परखच्चे उड़ गए। वहीं जीप सवार कितासर भाटियान निवासी कानाराम पुत्र मोटाराम पूनियां की मौके पर ही मौत हो गई है। जीप में सवार दो जने दुल्हाराम मेघवाल निवासी कितासर बीदावतान व शीशपाल पूनियां निवासी कितासर भाटियान गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों घायलों को निजी वाहन से राजलदेसर अस्पताल पहुंचाया गया है। कानाराम का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। गांव से प्राप्त सूचना के पांच भाई बहनों में कानाराम अविवाहित था। घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया है और विधवा माँ सदमे है। तीनों फतेहपुर से प्याज भरकर कितासर लौट रहें थे और गांव से कुछ ही दूर पहले हादसे का शिकार हो गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के बाद तीनों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया वहीं दोनों गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजलदेसर के पास जीप टकराई बस से, एक युवक की मौके पर ही मौत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जीप में भरे प्याज बिखर गए व गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कानाराम पूनिया ने दुर्घटना में गवांई जान।