श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 24 अप्रैल, 2019। भारतीय मूल के पुराणिक योगेंद्र ने टोक्यो के एदोगावा वार्ड असेम्बली चुनाव में जीत हासिल की है। 41 वर्षीय योगेंद्र पहले भारतीय हैं जिन्होने जापान में चुनाव जीता है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक 21 अप्रैल को हुए चुनाव में योगी को 6,477 मत मिले। उन्होने बताया कि 2011 में जापान में आए भूंकप के बाद मैंने तय किया कि न सिर्फ में जापान की नागरिकता लूंगा बल्कि राजनीति में भी आऊंगा। उनका निक निम योगी है। उन्हें जापान की कांस्टीट्यूशनल डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन मिला। उन्होने अपनी जीत पर कहा कि मैं “जापानियों और विदिशियों के बीच सेतु बनना चाहता हूं।”