श्रीडूंगरगढ टाइम्स 22 मई 2019। कस्बे में पानी और राशन वितरण से परेशान जनता के दर्द को आज भाजपा नेताओं ने उपखण्ड अधिकारी के सामने रखा। पार्षद विनोद गिरी गुॅंसाई व मानमल शर्मा अन्य नेताओं के साथ आज पानी व्यवस्था व राशन वितरण व्यवस्था सुधारने की मांग की। कस्बे के चारों मौहल्लों में पानी के लिए आम जनता परेशान हो रही है। राशन के लिए वार्ड 15 के नागरिकों को 1 नंबर से राशन लाने का कहा जा रहा है। वार्ड 11 के नागरिकों को वार्ड 23 में से राशन लेने भेजा जा रहा है। विनोद गिरी ने कहा कि जल्दी प्रशासन इस पर कार्य नहीं करेगी तो लोकतांत्रिक रास्ते अपना कर भाजपा धरना प्रदर्शन करेगी। गुॅसाई ने कहा कि क्षेत्र की आम जनता में जबरदस्त रोष है और इस तरह कांग्रेस सरकार का श्रीडूंगरगढ की जनता के साथ ये सौतेला व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा।