श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2024। कोलकाता प्रवासी उद्यमी एवं समाजसेवी भीखमचंद पुगलिया की पत्नी सुशीला देवी पुगलिया की अगुवाई में श्रीजैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की सर्वसम्मति से गठीत कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को तेरापंथ सेवाकेन्द्र में साध्वी कुंथूश्री के सानिध्य में आयोजित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावक, श्राविकाएं एवं जैनेत्र समाज से सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। पढ़ें कार्यक्रम की खबर विस्तार से। सभाध्यक्षा सुशीला पुगलिया ने अपनी कार्यकारिणी में विजयराज सेठिया निवर्तमान अध्यक्ष, रिद्धकरण लूणियां वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपमाला डागा उपाध्यक्ष, प्रदीप पुगलिया मंत्री, दीपक सेठिया सहमंत्री प्रथम, तोलाराम पुगलिया कोषाध्यक्ष एवं तुलसीराम चौरडिया, मदनलाल मालू, माणकचंद डागा, कमल बोथरा, नरेन्द्र कुमार डागा, अशोक बैद, महेन्द्र मालू, पांचीलाल सिंघी, मनोज डागा, राजू हिरावत, महेन्द्र दुग्गड़, विक्रम मालू, सुरेश भादानी, केएल जैन, मंजू बोथरा एवं अंजू पारख को कार्यसमिति सदस्य के रूप में शपथ दिलवाई। हालांकी कार्यसमिति में संगठन मंत्री एवं सहमंत्री द्वितीय सहित 8 कार्यसमिति पदाधिकारी, सदस्यों को बाद में और जोड़ा जा सकेगा।
कार्यकर्ता बने सहनशील, श्रमशील, कर्मशील एवं आस्थाशील – साध्वीश्री ने दी प्रेरणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2024। कार्यकर्ता की पहचान है कि वह सहनशील, श्रमशील, कर्मशील एवं आस्थाशील हो, इन गुणों वाले श्रेष्ठ एवं आदर्श कार्यकर्ता धर्मसंघ एवं समाज की धरोहर के होते है। कार्यकर्ताओं को समाज की धरोहर बनने की यह प्रेरणा इस कार्यक्रम में साध्वी कुंथुश्री ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को दी। साध्वीश्री ने कार्यकर्ताओं को प्रामाणिक, साहसी, गोपनीय व विनम्र बनने को प्रेरित किया। उन्होने कहा कि जिस प्रकार मछली के लिए पानी की आवश्यकता होती है ठीक वैसे ही समाज के लिए धर्मसंघ की आवश्यकता है।
निवर्तमान अध्यक्ष ने सौंपा कार्यभार, जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2024। कार्यक्रम में निर्वमान अध्यक्ष विजयराज सेठिया ने साध्वीश्री कुंथूश्री के सानिध्य में क्षेत्र में लंबे समय बाद निर्वाचन के बजाए मनोनयन की शुरूआत होने के लिए चरित्रात्माओं का आभार जताया एवं आगामी अध्यक्ष सुशीला देवी पुगलिया को कार्यभार सौंपा। सेठिया ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए सभा द्वारा लक्षित कार्य सभा भवन का आधुनिकीकरण, कीर्ति स्तम्भ का नवनिर्माण, कालू रोड़ स्थित विश्रामालय जीर्णोद्वार आदि को इस कार्यकाल में पूर्ण करवाने की मंगलभावना की।
इन्होने भी रखे विचार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2024। कार्यक्रम में साध्वीश्री सुमंगला ने आचार्यश्री महाश्रमण के नेत़ृत्व में संघ के निरंतर प्रगति करने की बात कही एवं पद के प्रति आसक्ति के बजाए सेवा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। साध्वी संपतप्रभा ने भी नई कार्यसमिति के लिए मंगलभावना की। महिला मंडल संरक्षिका झिणकार देवी बोथरा ने सामूहिकता से ही समाज का विकास होने की बात कही। महिला मंडल मंत्री संगीता बोथरा ने महिला अध्यक्ष बनने को खुशी की बात कहते हुए सहयोग को तैयार बताया। तेयुप अध्यक्ष मनीष नवलखा ने पुरूष प्रधानता की सोच में बदलाव की शुरूआत एवं सम्पूर्ण समाज का साथ होने की बात कही। अणुव्रत समिति उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने जैन समाज को शहर के लिए महत्वपूर्ण बताया एवं ओसवाल पंचायत के भंवरलाल दुगड़ ने भी समाज की सभी संस्थाओं के सहयोग से ऐतिहासिक कार्यकाल की कामना की। कन्या मंडल की भावना दुग्गड़ ने कविता पाठ किया व अंजू पारख ने विचार व्यक्त किए। उर्मिला घीया के मंगलाचरण से शुरू कार्यक्रम का संयोजन अंबिका डागा ने किया एवं समापन मंगलपाठ से हुआ। इस दौरान अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया गया।
समाज की भूमि भूमाफियाओं से बचाने वाले कार्यकर्ताओं का जताया आभार, सोमवार को
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2024। ओसवाल समाज की शमशान भूमि शक्तिस्थल पर भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण का प्रयास किया गया एवं उसे बेचने तक की तैयारियां कर ली गई। ऐसे में समाज के युवा मनोज पारख, भंवरलाल दुग्गड़, शेखर दुग्गड़, कमल झाबक, कांतिलाल पुगलिया एवं श्रेयांस कुंडियाल ने उनका सामना किया व समाज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। इन शब्दों के साथ ही रविवार के कार्यक्रम में श्रावक भीकमचंद पुगलिया ने माईक के माध्यम से सामूहिक ओम अर्हम की ध्वनी के साथ इन युवाओं का समाज की और से आभार जताया। अतिक्रमण मुक्त करवाई गई इस भूमि पर समाज का कब्जा स्थाई करने के लिए भीकमचंद-सुशीला देवी पुगलिया द्वारा चारदिवारी करवाने की घोषणा भी की गई। सोमवार को इस चारदिवारी का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया जाएगा।