श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2024। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का शपथग्रहण आज रविवार शाम को 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा एवं इससे पहले क्षेत्र के लिए बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। जहां बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल के पास फोन आने की सूचना के साथ ही मंत्री पद मिलना लगभग तय सा माना जा रहा है। टाइम्स को दिल्ली से प्राप्त सूत्रों के अनुसार मेघवाल को भी आज प्रधानमंत्री के साथ चाय पीने के लिए बुलाया गया है एवं राज्य के अन्य सांसदों के पास यह फोन नहीं आया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जिन नेताओं को प्रधानमंत्री के साथ चाय पिने के लिए बुलाया गया है उन्हें मंत्री पद या बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। अब आज शाम प्रधानमंत्री मोदी की शपथ के साथ ही मंत्री पद की शपथ लेने का मौका मिलना तय सा हो गया है। फोन आने के बाद मेघवाल को बधाईयों का तांता लग गया है एवं क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त खुशी का माहौल है। श्रीडूंगरगढ़ के भाजपा नेता राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रामगोपाल सुथार, ओबीसी मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुंसाई, चांदरतन बारूपाल, पार्षद भरत सुथार, नवरत्न राजपुरोहित, सांसद निजी सचिव विक्रमसिंह राजपुरोहित आदि दिल्ली पहुंचे है एवं पहुंच कर मेघवाल से मिलते हुए बधाई दी है। क्षेत्र के ये नेता प्रधानमंत्री के शपथग्रहण समारोह में भी शामिल होगें। क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से भी मुलाकात की एवं सांसद बनने पर बधाई दी।