श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जून 2023। क्षेत्र के गांव जैतासर में किसान के काश्त शुदा खेत में पड़ौसी ने अपना रेवड़ घुसा दिया। फसल को नुकसान होता देख किसान ने मना किया लाठियों से पीट कर लील जमा दी गई। इस संबध में किसान ने मंगलवार रात को थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने से मिली जानकारी के अनुसार जैतासर निवासी गणेशाराम जाट ने इसी गांव के कानदास स्वामी का खेत हिस्सा पांती में लेकर काश्त कर रखा है। मंगलवार सुबह 11.30 बजे खेत के पड़ौसी किशनाराम जाट ने अपना रेवड़ गणेशाराम के काश्त किए हुए खेत में घुसा दिया। किशनाराम ने ओलमा देते हुए अपना रेवड़ अपने खेत में ले जाने की बात कही तो आरोपी ने गालियां देते हुए उस पर लाठियों से हमला कर दिया। लाठियों की मार से उसके पैरों पर लील जम गई। आरोपी ने अपने बेटे को आवाज देकर बुलाया तो किशनाराम गांव की और रवाना हो गया। लेकिन आरोपी ने पीछा कर उसे रास्ते में रोक लिया एवं दोनो बाप बेटों ने उसके साथ दुबारा मारपीट करते हुए उसकी जेब से 5 हजार रुपए छीन लिए।