May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़़ टाइम्स 27 अगस्त 2021। गांव मोमासर के बनिया जोहड़ में नवनिर्मित जीएसएस से बिजली सप्लाई शुरू होने की खबर से ग्रामीणों में उत्साह है व आस पास के सभी किसान राहत की आस लगाए बैठे है। यहां गुरूवार को नया ट्रांसफार्मर पहुंच गया है और इससे सप्लाई शुरू होने पर किसानों व ग्रामीणों की फॉल्ट व कटौती संबंधी समस्याओं से निजात मिल सकेगी। विधायक गिरधारीलाल महिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जीएसएस चालू करवाने की ग्रामीणों की मांग पर तुरन्त एक्शन लेते हुए लगातार प्रयास किए गए। महिया ने बताया कि इस संबंध में मंत्री बी.डी. कल्ला से मुलाकात कर यहां पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली सप्लाई शुरू करने की मांग की थी और ऊर्जा मंत्री ने जोधपुर एमडी को अवगत करवाया तथा जीएसएस चालू करने के निर्देश भी दिए थे। विधायक ने बताया कि बीकानेर दौरे पर जोधपुर निगम के एमडी अविनाश सिंघवी से मुलाकात कर 10 दिनों के भीतर बनिया जीएसएस पर पावर ट्रांसफार्मर स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए और अब ट्रांसफार्मर पहुंचा दिया गया है। महिया ने बताया कि लिखमादेसर और बेनिसर जीएसएस पर जले ट्रांसफॉर्मर को शीघ्र ही बदलने के निर्देश भी एमडी को दिए गए है। महिया के इस प्रयास के लिए गांव के श्रवणराम भांभू, रूपाराम जाखड़, हरिराम बैरा, प्रह्लाद भांभू, किशनाराम खिलेरी, खिंयाराम भांभू, मोहनराम सहू, रणजीत भांभू, भंवरलाल पांडर, दुलाराम मेघवाल, गोरूराम भांभू, फूसाराम मेघवाल, नथाराम बावरी, मांगीलाल भांभू, बीरबल पुनियां , पूर्णाराम मेघवाल , मुकनाराम सिंवल, बुधाराम बैरा ने विधायक का आभार प्रकट किया है।

सरपंच ने पूर्व विधायक गोदारा को दिया क्रेडिट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर में बंधिया जोहड़ जीएसएस पर पहुंचे ट्रांसफार्मर के लिए उप सरपंच जुगराज संचेती ने पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा को क्रेडिट देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। संचेती ने कहा कि 6 साल पूर्व स्वीकृत जीएसएस के लिए सरपंच सरिता देवी के आग्रह पर किसान मालाराम सहू द्वारा 1.5 बीघा जमीन देने के बाद कार्य प्रारंभ करवा दिया गया था। वार्ड पंच विद्याधर शर्मा मनफूल गोदारा ने ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला से इसे शुरू करवाने के लिए आग्रह किया था और उन्होंने 10 दिन में शुरू करवाने का आश्वासन भी दिया जिसके तहत गुरूवार को ट्रांसफार्मर पहुंच गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक ने बताया कि ट्रांसफार्मर गुरुवार को पहुंचाया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिया कार्यालय से जारी की गई ट्रांसफार्मर रवाना होने से पहुंचने तक कि तस्वीरें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!