घायल व्यापारी बीकानेर रैफर, आक्रोश, पुलिस सक्रिय





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 दिसम्बर 2022। सोमवार शाम को सरदारशहर रोड पर ठुकरियासर-लिखमादेसर फांटे पर श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी के व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना में घायल व्यापारी भागीरथ नाथ सिद्ध को गंभीर अवस्था में बीकानेर रेफर किया गया हैं। आंखों में मिर्ची डालने से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका प्राथमिक उपचार श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में किया गया एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुनील गोयल के परामर्श अनुसार बीकानेर रेफर किया गया है। मंडी से घर जा रहे व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात के बाद मंडी व्यापारियों में खासा रोष हैं। मंडी के व्यापारी ओमप्रकाश बाना, हेतराम जाखड़ आदि थाने भी पहुंचे और पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में प्रकाशित हुई लूट की खबर का संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से दुरभाष पर बात की और मामले को गंभीर बताते हुए त्वरित रूप से प्रभावी कार्रवाई करने की बात कही। वही दूसरी ओर पुलिस भी सक्रिय होकर लुटेरों की तलाश में जुट गई है। सीओ दिनेश कुमार की अगुवाई में पुलिस दल ने मौका मुआयना किया और संभावित भागने के रास्तों पर नाकाबंदी करवाई है। एएसआई हेतराम ने चिकित्सालय पहुंच कर पीड़ित के बयान लिए। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार लूट की रकम 20 लाख रुपये से अधिक की है। पीड़ित व्यापारी के बीकानेर रेफर किये जाने के कारण अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।