पैदल यात्रा रवानगी हो या कोई ओर आयोजन, जुलूस से पहले देनी होगी पुलिस को सूचना, पढें जरूरी खबर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अप्रैल 2022। राज्य के कई जिलों में शोभायात्राओं के दौरान अवांछनीय घटनाएं होने के बाद राज्य सरकार और पुलिस महकमा व्यवस्थाओं से जुड़ी कोई लापरवाही नहीं रखना चाहता। ऐसे में राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग अभय कुमार तथा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन हवासिंह घुमरिया ने पूरे राज्य में विभिन्न धार्मिक त्योहार, जयंती, शोभायात्रा, प्रदशर्न, सार्वजनिक कार्यक्रम, जुलूस आदि के आयोजन के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है। श्रीडूंगरगढ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी अब सालासर पैदल यात्राओं की रवानगी होनी है और सभी यात्राएं जुलूस पूर्वक ही रवाना होती है। ऐसे में क्षेत्र में भी गाइडलाइंस की पालना करवाई जाएगी और बिना सूचना जुलूस लेकर रवाना होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शिवराण ने बताया कि पूर्व सूचना के बाद सभी प्रकार के आयोजनों में प्रशासनिक सहयोग किया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त जाप्ता लगाने, सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए पर्याप्त कार्रवाई की जा सकेगी। शिवराण ने कस्बे से रवाना होने वाले पैदल यात्री संघों और कस्बे में से होकर निकलने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्रो के पैदल यात्री संघों के प्रमुखों से थाने में सूचना देकर ही आयोजन करने की बात कही है।