श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 अगस्त 2020। सेसोमूं स्कूल में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस सोशल डिस्टेसिंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में शाला उपाध्यक्षा श्रीमती पद्मा मूंधड़ा, सुमीता अग्रवाल तथा कृष्णा व्यास ने ध्वजारोहण किया। कोरोना में स्कूल बंद होने से बच्चे कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाए परन्तु स्कूल के शिक्षकों ने देशभक्ति गीत सुनाकर स्वतंत्रता दिवस का उत्सह व जोश कार्यक्रम में जगा दिया। शाला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को अपना कर्तव्य पालन कर देशहित में योगदान देने की बात कही। पद्मा मूंधड़ा ने कोरोना महामारी से बचने और सरकार द्वारा बताये गए नियमों का प्रचार अपने आस पास करने की प्ररेणा स्टॉफ को दी। शाला प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने कर्मचारियों से 2 गज की दूरी रखने एवं मास्क लगाने को दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की। संस्था के प्रबंधक उमेश व्यास ने सर्वप्रथम देश पूजन को तत्पर रहने का आह्वान किया।