श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 17 जून, 2019। कस्बे में कस्बे के आस पास गांवो में भी कई लोगों ने प्रोजेक्टर लगा कर एकसाथ मैच का आंनद लिया। भारत ने 16 जून को हुए मैच में पाकिस्तान को 89 रन से हराकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातार सातवीं बार मात दी है।
बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस मेथड से पाकिस्तान को 89 रन से हराया। रोहित शर्मा की लाजवाब शतकीय पारी और कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक के बूते भारत ने पांच विकेट पर 336 रन का दमदार स्कोर बनाया। ये स्कोर पहले ही पाकिस्तान के लिए चुनौती था। ऊपर से बारिश ने भी हौसले पस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। टीम इंडिया की जीत से पूरे देश में खुशी की लहर दिखाई दी। सभी ने ट्विटर के जरिए टीम को बधाई दी। टीम को बधाई देने वालों में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई नाम शामिल थे। जैसे कि सलमान खान ने ‘भारत’ स्टाइल में टीम इंडिया को बधाई दी। सलमान ने अपनी एक तस्वीर शेयर की। जैसा कि आप देख सकते हैं कि वह इंडियन टीम की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, भारत की टीम को ‘भारत’ की तरफ से बधाई।
वहीं आशा भोसले ने लिखा, टीम इंडिया ने अबतक जितने मैच खेले हैं सभी देशों को करारी हार दी है। मेरा पसंदीदा रंग नीला है। तमन्ना भाटिया ने लिखा, इंडिया…इंडिया…क्या जीत है!! मीका सिंह ने लिखा, ‘इंडिया…इंडिया..हमारी क्रिकेट टीम को दिल से बधाई। भारतीय होने पर गर्व है। उधर अनिल कपूर ने लिखा, ‘सभी आंखें आज टीवी स्क्रीन पर लगी हुई थीं। एक कमाल का मैच और एक शानदार जीत। संडे अच्छा बीता, बधाई। अनिल कपूर ने जो कहा ठीक ही कहा, क्योंकि वाकई टीम इंडिया की पाकिस्तानी टीम पर जीत से पूरे देश में दिवाली का माहौल था। सभी ने आतिशबाजी कर अपनी जीत की खुशी मनाई।



