श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 दिसम्बर 2019। कस्बे के मोमासर बास निवासी बुद्धमल सोनी व उनके पुत्र गजानंद सोनी की शुक्रवार को दुर्घटना में हुई मौत से शहर में गमगीन माहौल हो गया है। आज राजकीय चिकित्सालय नोखा से गजानंद सोनी का, तथा पीबीएम बीकानेर से बुद्धमल सोनी का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। ओर दोपहर तक श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने के बाद दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सोनी परिवार के गम में मोमासर बास के निवासी तो शामिल हैं ही पूरे कस्बे के स्वर्णकार उनके गम में शामिल है। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार संघ श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष बाबूलाल सहदेवडा ने स्वर्णकार समाज के प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है। विदित रहे कि गजानन्द सोनी कस्बे के मुख्य बाजार में ही ज्वेलरी के कार्य से जुड़े हुए थे।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]