April 23, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अक्टूबर 2022। दीपावली महापर्व पर क्षेत्र के कुछ घरों में दुःखद हादसा हुआ है और शिकार किसान परिवारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आगजनी की तीन घटनाएं सामने आई है। सोनियासर गांव में दुःखद घटना की खबर श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में सुबह प्रकाशित की गई और गांव लाधड़िया, गजपुरा में भी आगजनी हुई है।
मोठ बेच कर कमाई की और आग में हुई स्वाहा, कपड़े बर्तन सहित ढाणी जलकर हुई खाख।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बारानी खेत में चौमासे में पसीना बहाकर मोठ की उपज ली और उस उपज को बेचकर कमाई की और वही कमाई रात ढाणी में लगी आग में स्वाहा हो गई। बीती रात करीब 11 बजे गांव लाधड़िया में जगदीश पुत्र लालदास स्वामी की ढाणी में आग लग गई। जगदीश अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ ढाणी के आगे ही सो रहा था। अचानक लगी आग में मोठ बेचकर लाए गए 70 हजार रुपए सहित कपड़े, बर्तन घर का सभी सामान जलकर खाख हो गया। जगदीश ने जलते झोंपड़े से एक सन्दूक बाहर निकाली जिसमें कुछ गहने व 30 हजार नगदी बच गए। इस प्रयास में जगदीश के पैर झुलस गए। डेलवां सरपंच डालूराम मौके पर पहुंचे है व उन्होंने प्रशासन से परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

गजपुरा में सोमवार दिन में लगी किसान की ढाणी में आग, सामान सहित जला आशियाना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लखासर के गांव गजपुरा में सोमवार दिन में ढाणी में आग लग गई। किसान प्रेमकुमार पुत्र रामूराम प्रजापत के खेत में लगी आग में कपड़े, बर्तन, बिस्तर सहित सभी सामान जलकर खाख हो गया। खाने पीने का सभी सामान स्वाहा हो गया। सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी मौके पर पहुंचे और परिवार की मदद की है व अन्य मदद की व्यवस्था करने का प्रयत्न भी कर रहें है। खिलेरी ने बताया कि सहायता परिवार गरीब था व कल शाम के खाने व्यवस्था करते हुए गरीब सेवा संस्थान ने सामान पहुंचाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान जगदीश स्वामी के पैर झुलसे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लाधड़िया में ढाणी जलकर राख हुई, हुआ किसान को बड़ा नुकसान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आस पास की ढाणियों से किसानों ने आकर दी सांत्वना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गजपुरा में गरीब किसान की ढाणी सोमवार को जलकर राख हुई, बीते कल खाने की व्यवस्था भी सरपंच ने करवाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सामान के साथ ढाणी में रखा धान भी जलकर राख हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!