September 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 नवंबर 2020। आज का पंचांग 01 नवम्बर 2020-

शास्त्रों के अनुसार तिथि के पठन और श्रवण से माँ लक्ष्मी की कृपा मिलती है ।
* वार के पठन और श्रवण से आयु में वृद्धि होती है।
* नक्षत्र के पठन और श्रवण से पापो का नाश होता है।
* योग के पठन और श्रवण से प्रियजनों का प्रेम मिलता है। उनसे वियोग नहीं होता है ।
* करण के पठन श्रवण से सभी तरह की मनोकामनाओं की पूर्ति होती है ।
इसलिए हर मनुष्य को जीवन में शुभ फलो की प्राप्ति के लिए नित्य पंचांग को देखना, पढ़ना चाहिए ।

सम्वत-2077
सूर्योदय-06:48
सूर्यास्त-05:52
तिथि- कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा
वार- रविवार
नश्रत्र-भरणी
योग-व्यतीपात
करण-बालव
ऋतु – हेमंत
अभिजीत मुहूर्त-11:58 से 12:45

दिन का चौघड़िया
उद्वेग-06:48-08:11
चर-08:11-09:34
लाभ-09:34-10:57
अमृत-10:57-12:20
काल-12:20-01:43
शुभ-01:43-03:06
रोग-03:06-04:39
उद्वेग-04:39-05:52

रात का चौघड़िया
शुभ-05:52-07:28
अमृत-07:29-09:06
चर-09:06-10:43
रोग-10:43-12:20
काल-12:20-01:58
लाभ-01:58-03:35
उद्वेग-03:35-05:12
शुभ-05:12-06:49
(पंडित विष्णुदत्त शास्त्री)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!