May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मार्च 2023। एक करोड़ से अधिक लागत से गांव राजेडु में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी व मुख्य दरवाजा, नवनिर्मित पंचायत भवन, गौशाला की चारदीवारी का निर्माण प्रधान कोटे से करवाया गया। आज इन कार्यों का लोकार्पण पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने किया। इस दौरान आयोजित सभा में गोदारा ने ग्रामीणों को 2023-24 के चुनावों में भाजपा को हरा कर उनके तानाशाही गर्व को हराने का आह्वान किया। गोदारा ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है ऐसे में आमजन को जागरूक होने की जरूरत है। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने की बात कार्यकर्ताओं से कही और हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का संदेश भी दिया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदार व सरपंच श्रीराम गरूवा भी साथ रहें। गरूवा ने पूर्व विधायक व प्रधान प्रतिनिधि का स्वागत किया।
निकाली पदयात्रा, युवाओं ने लगाए नारे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव राजेडु में प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गलियों में पदयात्रा भी निकाली। यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। गोदारा ने पदयात्रा में हाथ से हाथ जोड़ो का संदेश देते हुए राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने को असंवैधानिक कदम बताया। मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया इस दौरान अनेक सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि शामिल हुए। यात्रा व सभा में मलाराम सारण, रामचंद्र सिद्ध, आईदान गोदारा, श्रवणराम, मोतीराम, रामेश्वर गरूवा, रतनाराम खिलेरी, रामनारायण, नानूराम, ओमप्रकाश, लूणाराम, गुलाराम मंडा, शिवलाल नाई, मोटाराम, उदाराम, ओमप्रकाश गुरुवा, सोहन महिया, हेतराम बुढ़िया, जगदीश गोदारा, पेमाराम, भागीरथ शर्मा, भवानी सारस्वत, सुगनाराम, नैंनकाराम, लूणाराम मेघवाल, कालूराम नायक, राम नारायण, बबलू गोदारा, नागरमल सारण, बंसीलाल, मेघाराम बाना, हेमाराम मेघवाल, मोती राम मेघवाल, जगदीश प्रसाद गरवा, धर्माराम गरवा, बजरंग गरवा, भागीरथ गरवा, मालाराम गरवा, श्याम गरवा, भागीरथ गरवा, नरसी स्वामी, भंवरलाल मेघवाल, मोहन राम मेघवाल, श्यामसुंदर सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!