May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अगस्त 2022। गांव मोमासर में स्व बीरबल ढबास की प्रथम पुण्यतिथि पर क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार रात गांव मोमासर के खेल मैदान में गांव के समाजसेवी तेजकरण सेठिया ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में क्षेत्र की राजनीतिक व सामाजिक हस्तियां मौजूद रही। सभी ने ढबास को श्रद्धाजंलि देते हुए समारोह का प्रारंभ किया गया।

गोदारा ने किया हाई मास्क लाईटों का लोकार्पण।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा ने इस दौरान यहां प्रधान कोटे से बनवाई गई 15 हाई मास्क लाईटों का लोकार्पण भी किया। खेल मैदान में आयोजित भव्य आयोजन में गोदारा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने देश का पहला खेल बजट देकर व ग्रामीण ओलपिंक करवाने जैसे ऐतिहासिक फैसले खिलाड़ियों के हित में लिए है। गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार की मान्यता है कि गांवो में युवा पीढ़ी टीवी व मोबाइल के माहौल में नहीं वरन खेल के मैदान में शारीरिक व मानसिक मजबूती के साथ आगे बढें। गोदारा ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को खेलों से जोड़े जिससे वे सर्वांगीण विकास की ओर बढ़ सकें।

कार्यक्रम में ये रहें मौजूद, किया स्वागत, जताया आभार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उद्घाटन व लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण, टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन बीकानेर के जिलाध्यक्ष विमल भाटी, भाजपा के शिव स्वामी, तोलाराम जाखड़, हेमनाथ जाखड़, आरएलपी नेता डॉ विवेक माचरा, सरपंच सुनिल मलिक, चंद्रशेखर, संजीव बुढानियां, विशु सेठिया, अशोक पटावरी, मनोज पारख, अरविंद पुगलिया मंच पर उपस्थित रहें। उपसरपंच जुगराज संचेती ने ढबास परिवार व ग्रामीणों की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। इस दौरान मनफूल गोदारा, श्रवण कुमार नाई, बनवारीलाल, विनय जैन सहित गांव के अनेक मौजिज ग्रामीण मौजूद रहें। विधायक गिरधारीलाल महिया ने भी फोन द्वारा स्व बीरबल ढबास को श्रद्धाजंलि देते हुए प्रतियोगिता के आयोजन की बधाई दी। समारोह में मंच संचालन का दायित्व राज सर ने बखूबी संभाला तथा ढबास परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ट्राफियों से हटे पर्दें तो बज उठी तालियां।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्व बीरबल ढबास के पुत्र गौतम ढबास ने विजेता व उपविजेता की चमचमाती ट्राफियां और मेन ऑफ द सीरीज के लिए मोटरसाइकिल से पर्दा हटाया गया तो मैदान में तालियां बज उठी। इस दौरान उपस्थित खेलप्रमियों ने टूर्नामेंट के आयोजक मोमासर के ग्रामीणों को बधाई दी।

अध्ययन सामग्री का किया वितरण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा भारती द्वारा संचालित गांव मोमासर के महर्षि वाल्मीकि बाल संस्कार केंद्र में स्वर्गीय बीरबल डबास की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके परिवार द्वारा विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री व टॉफियों का वितरण किया गया। केंद्र के सभी बच्चों ने दो मिनट का मौन रखा व ढ़बास को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बनवारी लाल कुमावत, भौमिया दादा सेवा समिति के अध्यक्ष हरचन्द ढबास, अशोक कम्पाउडर, राजू ढबास तथा विद्या उपस्थित रहीं। शिक्षक ओमप्रकाश ने सभी का आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शनिवार रात को मोमासर के खेल मैदान आयोजित समारोह में मंच के अतिथियों ने किया पूजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनेक राजनीतिक व सामाजिक हस्तियां मंच पर उपस्थित रही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव के समाजसेवी तेजकरण सेठिया ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में ग्रामीण समारोह में उपस्थित रहें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राज सर ने किया समारोह का संचालन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा केंद्र पर विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री व टॉफियां वितरित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!