



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जुलाई 2021। गांवो में पेयजल आपूर्ति के लिए विधायक गिरधारीलाल महिया के कार्य व प्रयासों से उत्साहित जनता महिया का साफा पहनाकर फूल मालाओं से आभार प्रकट कर रही है। आज क्षेत्र के गांव समन्दसर में नवनिर्मित ट्यूबवेल का क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने उद्घाटन किया तो ग्रामीणों ने उन्हें साफा बंधवाया व उनका सम्मान किया। यहां ग्रामीणों ने समन्दसर से माणकरासर तक सड़क स्वीकृत करवाने के लिए भी विधायक महिया का आभार जताया। विधायक महिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के प्रत्येक गांव में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कार्यक्रम में विधायक महिया सहित पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश नायक, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पेमाराम नायक, माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वरलाल बाहेती, मुखराम गोदारा, युवा नेता शिवलाल नैण, करणीदान नाई का भी ग्रामीणों ने साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सरपंच पोमाराम नायक, खेताराम गोदारा, सुरजाराम गोदारा, मामराज आंवला, मामराज गोदारा, भागीरथ डीलर, पीथाराम भादू, हीराराम आंवला, नन्दू शर्मा, दुलाराम भाट, शिवरतन शर्मा, भंवरलाल शर्मा, सोहनलाल तर्ड़, प्रभु राम गोदारा, आसूराम गोदारा, भूराराम भाट, तोलाराम आंवला, डूंगरराम शर्मा, मूलाराम मेघवाल, रेखाराम गोदारा, इमरताराम मेघवाल, ओमकार भाट, दुलाराम गोदारा, भैराराम गोदारा, लक्ष्मीनारायण शर्मा हनुमानराम खाती सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

