May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 अगस्त 2021। क्षेत्र के गांव टेऊ और बाना जीएसएस पर विधायक गिरधारीलाल महिया के निर्देशों पर विद्युत विभाग द्वारा बुधवार को नए ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली सुचारू कर दी गई और ग्रामीणों ने महिया का आभार जताया। टेऊ व बाना गांव के 33/11 केवी जीएसएस पर ट्रांसफार्मर जलने से इन गांवो के ग्रामीण व किसान परेशान हो गए और महिया से तुरंत दुरस्त करवाने की मांग की। ग्रामीणों की सूचना पर विधायक ने नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बुधवार को दोनों स्थानों पर जीएसएस पर 3.15 एमवीए के नये ट्रांसफार्मर विद्युत कार्मिकों ने स्थापित किया। टेऊ जीएसएस पर ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने पर उपसरपंच लालूराम सारण, सोहनलाल भादू, ओमप्रकाश भादू, हड़मान विश्नोई, जगदीश भादू, जगदीश जाखड़, नोपाराम खोड़, रेवन्तराम लेघा, सहीराम, महेश शर्मा, मनोज नाहर, रेखाराम भादू, भूपेन्द्र जांगू तथा बाना जीएसएस पर ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भंवरलाल बाना, श्रीराम बाना, आसाराम बाना, बीरबल बाना, मुखराम बाना, सुखराम बाना, जसनाथ, मदन, रामरतन सहित अन्य ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाना के ग्रामीणों ने महिया का आभार जताया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव टेऊ में ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!