October 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति प्रधान व जिला प्रमुख के लिए जनता के वोटों की गिनती आज 9 बजे जिला मुख्यालय बीकानेर स्थित राजकीय पोलेटेक्निक कालेज में प्रारंभ होगी। जिले में सर्वाधिक मतदान श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में होने के साथ ही इस बार पूरे क्षेत्र में जबरदस्त त्रिकोणीय संघर्ष नजर आया है। ये संघर्ष भाजपा, कांग्रेस, माकपा में तो सीधा सीधा है ही लेकिन साथ ही कई सीटों पर रालोपा व निर्दलीय प्रत्याशी इस त्रिकोणीय समीकरण को भी बिगाड़ रहे है। सभी पार्टियों के अधिकाशं प्रत्याशी अपनी अपनी पार्टी हाईकमान द्वारा करवाई गई बाड़ेबंदी बंद है एवं गिनती में पार्टियो के नेता, पदाधिकारी एवं सर्मथक ही पहुंचें है। इस बार महिला प्रत्याशी अधिक होने से उनके साथ प्रतिनिधि भी बाड़ेबंदी में है और ये काफी ख़र्चीला भी साबित हो रहा है। तीनों ही पार्टियों के नेता पंचायत समिति में अपना अपना प्रधान बनाने के दावे करते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ ने अपना प्रधान बनाने के सपने संजोए हुए है। प्रधान बनाने के लिए तीनों पार्टियों के नेता अपनी रणनीतियां भी बना रहे है। भले परिणामों में किसी भी पार्टी का परचम लहराए लेकिन क्षेत्र के गांवों में खासा उत्साह है और बेसब्री से चुनाव परिणामों का इंतजार ग्रामीणों को है। वोटों की गिनती के साथ ही नेताओं, प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है। गिनती सुबह नौ बजे शुरू होगी एवं पहला रूझान 10 बजे तक आ जाएगा और दोपहर तक तो पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। आप भी बनें रहे श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ, जो चुनाव परिणाम की प्रामाणिक खबरें आप सभी पाठकों तक त्वरीत रूप से पहुंचाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!