जिला स्तरीय कार्यक्रम में 2 ओर उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में 26 लोगो को मिलेगा सम्मान। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ओर शहीद सम्मान समिति ने बढ़ाया श्रीडूंगरगढ़ का गौरव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जनवरी 2020। गणतंत्र दिवस संविधान के सम्मान का पर्व है। हमारा संविधान हमें भारतीय होने के नाते अधिकार तो देता है पर हमें हमारा फर्ज ओर कर्तव्य पालन की प्रेरणा भी देता है। संविधान की इस प्रेरणा से अपने अपने क्षेत्र में समर्पित भावों के साथ उल्लेखनीय कार्य करने पर गणतंत्र दिवस पर प्रतिभाओ का सम्मान प्रशासन द्वारा किया जाता है। श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन द्वारा भी प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व पर विशिष्ट जनों का सम्मान किया जाता है लेकिन जिला स्तर पर श्रीडूंगरगढ़ के विरले ही लोगो को सम्मान मिल पाता है। 2020 के गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित होकर श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ओर शहीद सम्मान समिति ने श्रीडूंगरगढ़ का गौरव बढ़ाया है। जिला कलेक्टर द्वारा गठित समिति द्वारा पुरस्कार चयन में सबसे पहला नाम श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी का आने के बाद क्षेत्रवासी गौरवांवित है। पूरे जिले में केवल एक उपखंड अधिकारी को सम्मानित किया जा रहा है। न्यौल को प्रशाशनिक कार्यो, चुनाव संचालन ओर अतिक्रमण हटाओ अभियान में सक्रियता के लिए पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। इसी प्रकार क्षेत्र के युवाओ को देशभक्ति की प्रेरणा देने वाले देशभक्तों के संगठन शहीद सम्मान समिति को भी जिला स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है। समिति ने शहीद श्रीडूंगरगढ़ के शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी, शहीद नायक राकेश चोटिया ओर शहीद हेतराम गोदारा की शहादत के बाद उनको नमन हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किये हैं। कारगिल विजय दिवस पर 600 से अधिक स्थानों पर एक साथ, एक समय मे शहीदों को नमन कार्यक्रम आयोजित करवा कर क्षेत्र में देशभक्ति की लहर चलाने का फर्ज भी समिति ने निभाया है और इस लिए जिला प्रशासन द्वारा समिति का जिला स्तरीय सम्मान हेतु चयन किया गया है।
श्रीडूंगरगढ़ में 26 प्रतिभाओं का सम्मान
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड प्रशासन द्वारा क्षेत्र में 26 लोगो को सम्मान के लिए चुना गया है। अभी 9.30 बजे कस्बे के राउमावि में होने वाले उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में इन प्रतिभाओ का सम्मान किया जाएगा।
शिक्षा विभाग से प्रधानाचार्य भवँरलाल जानू, व्याख्याता कल्पना, वरिष्ठ अध्यापक मालाराम रेवाड़, अध्यापक गायत्री सहारण, सहायक कर्मचारी राजेश मोदी को।
खेल प्रतिभा कोमल प्रजापत, सुनील सायच को।
स्काउट में राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने वाली छात्रा इंद्रा पुत्री ओमप्रकाश, वसुंधरा पुत्री मुखराम जाखड़, गायत्री पुत्री गोपालराम को।
ग्राम विकास अधिकारी सीताराम जाखड़ को,
बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम देवे वाले मोहनलाल शर्मा को।
पोषाहार प्रभारी दीपचंद धायल को,
पंचायत चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गिरदावर प्रह्लाद सिंह, गिरदावर सुशील कुमार यादव को,
चिकित्सा क्षेत्र में जीएनएम राजेश कुमार, काउंसलर मदन मीणा, मोहम्मद अनवर खान, मीरा मीणा, डॉक्टर सहीराम धतरवाल को,
ब्लाक सीएचएमओ कार्यालय से नोरंग लाल स्वामी को,
पत्रकारिता के क्षेत्र में अनिल धायल को,
पुलिस थाने से कांस्टेबल लेखराम, कांस्टेबल मुकेश कुमार को,
उपखंड कार्यालय से भारत शर्मा को
ओर उपकोषागार से सहायक लेखाधिकारी किशोरीलाल प्रजापत को उपखंड स्तरीय सम्मान दिया जाएगा।