April 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 दिसबंर 2021। जिले में 20 वर्षीय युवती की कोरोना से मौत की खबर के बाद तीसरी लहर की चिंता को बल मिल गया है। प्रशासन में हड़कंप मच गया है और बता देवें युवती ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी 20 हजार नागरिकों ने वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज नहीं लगवाया है। दूसरे डोज के लिए लापरवाही बरत रहें नागरिकों से ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने वैक्सीन लगवाने की अपील की है। आर्य ने कहा कि एक्सपर्ट बता रहें है कि वैक्सीनेटेड लोगों में कोरोना का असर घातक नहीं हो रहा है। आर्य ने जानकारी दी कि मंगलवार को क्षेत्र में मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन होगा। श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी और यूपीएचसी सहित गांव बिग्गा, मोमासर, बापेऊ में कोवैक्सीन तथा कोविशील्ड दोनों के प्रथम व द्वितीय डोज लगाए जाएंगे। गांव देराजसर, गोपालसर, लखासर, बेनीसर, भोजास, दुसारणा पुण्डरिकजी, दुसारणा पीपासरिया, हेमासर, पुनंदलसर, सालासर, आड़सर, लालासर, सत्तासर, पूनरासर, बिझांसर, डेलवां, गुसाईंसर बड़ा, लोढेरा, मणकरासर, बाडेला, बरजांगसर, धनेरू, केऊ, कुनपालसर, मिंगसरिया, समंदसर, लिखमीसर दिखणादा, लिखमीसर उतरादा, राजेडू, सेरूणा, झंझेऊ, जोधासर, नारसिसर, समंदसर, तोलियासर, धीरदेसर चोटियान, जैतासर, कितासर, कुतांसर, लिखमादेसर, शीतलनगर, उदरासर, धीरदेसर पुरोहितान, जालबसर, लाखनसर, सुरजनसर, ऊपनी, जाखासर नया, जाखासर पुराना, कल्याणसर नया, कल्याणसर पुराना, सोनियासर गोदारन, सोनियासर मिठिया, सोनियासर शिवदानसिंह, में कोविशील्ड के टीके लगाए जाएंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स क्षेत्र के सभी जागरूक युवाओं से अपील करता है कि वे स्वयं वैक्सीन के दोनों डोज लगवाएं तथा अपने आस पास के नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। जिससे हमारे क्षेत्र में कोरोना के प्रति सुरक्षा तंत्र मजबूत हो सकें। आप अपने क्षेत्र की सभी खबरों के लिए क्षेत्र के एकमात्र प्रामाणिक व विश्वसनीय पोर्टल से जुड़े व हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!