April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जनवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोमासर का सरपंच चुनाव 6 जनवरी को पर्चे भरने से लेकर अब तक लगातार चर्चा में बना हुआ है। हर चुनाव में प्रत्याशी की जीत हार के बाद चुनावों का रोमांच समाप्त हो जाता है एवं कार्यकर्ता भी आपस में गीले शिकवे भूल कर सामान्य हो जाते है। लेकिन गांव मोमासर में चुनाव के बाद भी प्रतियाशियों के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह की स्थिति है। चुनाव का परिणाम भले ही कुछ ही आया हो दोनो प्रत्याशियों के सर्मथकों में आज भी अपने अपने प्रत्याशी के लिए उत्साह की स्थिति है। मोमासर में आज भी चुनावी घमासान मचे होने का माहौल हो रखा है। लेकिन एक परिवर्तन यह देखने को मिल रहा है कि चुनाव पूर्व जहां सर्मथक अपने प्रत्याशी का खर्चा करवाते है वहीं अब चुनावों के बाद सर्मथक अपने अपने प्रत्याशी को नकद सहयोग कर रहे है। मोमासर में सरपंच चुनाव हारे पूर्व सरपंच जेठाराम भामू को उनके समर्थकों ने 7 लाख 51 हजार रुपये भेंट किये थे। और दुसरी और आज विजयी सरपंच सरिता देवी संचेती को उनके समर्थकों ने 8 लाख 51 हजार रुपयों की माला पहनाई। गुरूवार को तीसरे नम्बर के प्रत्याशी ओमप्रकाश भामू को 61 हजार की माला पहनाई गयी। पूरे तहसील में ये चर्चा का विषय बन गया है कि ये पैसे कहाँ से आ रहे है। मोमासर गांव के ग्रामीण भी सवाल खड़े कर रहे है की गांव में समर्थकों का नाम दे रहे है ये समर्थक है कौन उनके नाम भी सामने आने चाहिए। गांव में किसको सहयोग ज्यादा हो, सहयोग की इस होड में जीती हुई प्रत्याशी ऊपर रहें या हारे हुए प्रत्याशी को मदद राशि अधिक मिली ये अजीबोगरीब जंग सी गांव में जारी है। गांव की और से दोनों प्रतियाशियों को करीब 17 लाख रुपये से अधिक का सहयोग दे दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!