





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जुलाई 2020। रक्षाबंधन के पावन पर्व से 2 दिन पूर्व ही बहन की रक्षा करने वाले भाई ने बहन पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। सम्पति के लालच में रिश्तों को शर्मसार करने वाली ये घटना तहसील के शेरुणा थाना क्षेत्र के गांव गोपालसर में सामने आई। हेड कॉन्स्टेबल अशोक यादव ने बताया कि पीबीएम में भर्ती गोपालसर निवासी सरोज पुत्री प्रहलाद जाट ने पर्चा बयान में बताया कि उसका भाई रामरतन जाट और मामा देवाराम व श्रवण जाट निवासी दुलचासर जबरन घर मे घुस गए। वह अपनी माँ के साथ सो रही थी तभी आरोपी घर मे घुसे और मारपीट प्रारंभ कर दी। सरोज ने बताया कि हमने एक दिन पहले ही अपनी चल-अचल संपत्ति से इन्हें बेदखल किया था। इससे आक्रोशित मेरे भाई व मामाओं ने मेरी माँ के साथ मारपीट की तथा संदूक का ताला तोड़कर एक लाख पांच हजार रुपये छीन लिए। तीनों आरोपियों ने मेरे साथ भी मारपीट की तथा लोहे के एंगलो से मेरे हाथों व पैरों पर प्रहार किए। पुलिस ने परिवादी के पर्चा बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसएचओ अजय कुमार कर रहे है।