एमपी के 46 मजदूरों को बस द्वारा घर के लिए रवाना किया।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 11 मई 2020। देर रात मध्यप्रदेश की बस श्रीडूंगरगढ पहुंची और यहां के प्रशासन ने 46 मजदूरों को उसमें बिठा कर उनके घर रवाना कर दिया। शहर के जयपुर पब्लिक स्कूल, आर्दश विद्या मंदिर, एजी मिशन स्कूलों में क्वारेंटाइन समय पूरा कर चुके इन श्रमिकों को उनके घर भेजा गया है। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने स्वयं उपस्थित रह कर सभी मजदूरों के स्वास्थ्य संबंधी जांचे पूरी करवाई और उनके जाने के लिए सभी दस्तावेज तैयार कर उन्हें रवाना किया। ज्ञात रहें श्रीडूंगरगढ प्रशासन ने पहले भी पंजाब और हरियाणा के मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था जिसे रोल मॉडल मान कर पूरे जिले से मजदूरों को भेजने का प्रयास किए गये है। न्यौल लगातार इन श्रमिकों को भेजने के लिए मध्यप्रदेश के अधिकारियों से सम्पर्क कर रहें थे और आखिर रविवार देर रात ये संभव हुआ। श्रमिकों ने श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन व समाजसेवी संस्थाओं का आभार प्रकट किया। विदित रहें स्टेट क्वारेंटाइन सेंटरों में भी भोजन की व्यवस्था कस्बे की समाजसेवी संस्थाओं व दानदाताओं के सहयोग से की जा रही है।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। उपखण्ड अधिकारी ने देर रात उपस्थित रहकर श्रमिकों को एमपी राज्य के लिए रवाना किया।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। बस से रवाना होने पर श्रमिकों ने प्रशासन का आभार प्रकट किया।