September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 नवबंर 2020। विधायक सेवा केन्द्र में आज दिन भर गिरधारीलाल महिया उपस्थित रहें व सभी सीटों पर जीत की रणनीति पर पदाधिकारियों से चर्चा की। दिन भर ग्रामीण नेता कार्यालय पहुंचे व टिकिट के लिए आवेदन जमा करवाएं। सीपीएम ने पंचायत चुनाव की पहली टिकिट फाईनल करते हुए वार्ड 12 से मोहनलाल मेघवाल के नाम की घोषणा भी आज कर दी। माकपा के तहसील सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य नामों का पैनल भी तैयार किया जा रहा है। बता देवें इस बार श्रीडूंगरगढ़ के चुनावों में भाजपा कांग्रेस को सीपीएम कड़ी टक्कर देने को कमर कस कर जुट गई है। आज कृषि बिलों पर जारी छुट पर बिल जमा करवाने की तिथि बढ़ाने के आग्रह को तुरन्त मानने पर मुख्यमंत्री का आभार भी महिया ने व्यक्त किया।

बसपा उतरी मैदान में, तारूराम को बनाया महासचिव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तहसील में त्रिकोणीय टक्कर की गणित बिगाड़ने के लिए बसपा ने भी चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है। बसपा ने आज पारीक होटल श्रीडूंगरगढ में विधान सभा प्रभारी कमल बापेऊ की अध्यक्षता में बैठक बुलाई व दावेदारों से आवेदन लिए। बापेऊ ने कार्यकर्ताओं से मजबूती के साथ पांव जमाने की बात कहते हुए चुनाव लड़ने को प्रेरित किया। संघठन ने विधानसभा कमेटी में तारूराम नायक को विधानसभा महासचिव पद पर नियुक्ति दी। बसपा ने जिला परिषद की चारों सीटों सहित पंचायत समिति की कई सीटों पर उम्मीदवार उतारने के संकेत दिए है। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश मोहर, देवाराम बिरट, रामप्रकाश कालवां आदि ने भी विचार रखें व पार्टी को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मजबूत करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!